देहरादून के थाना क्लेमेंनटाऊन पुलिस ने दो शातिर नकबजनी करने वालो को धर दबोच है आपको बता दे कि दिनांक 10.12.2023 को वादी श्री युद्धवीर सिंह तोमर देहरादून द्वारा थाना हाजा पर तहरीर दी गई थी कि दि0 07.12.2023 मैं अपनी लड़की के पास चला गया था घर पर कोई नहीं था, दिनांक 10 /12/ 2023 को जब वापस घर आया तो देखा घर के मुख्य दरवाजे और अलमारी आदि के ताले टूट रखे थे और घर का सामान विखर रखा था और घर से कुछ नगदी व अन्य सामान चोरी हो रखा था, इस सूचना पर थाना क्लेमेंनटाउन पर तुरंत नकबजनी का अभियोग पंजीकृत किया गया।
थानाध्यक्ष क्लेमेंनटाऊन द्वारा पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर मामूर करते हुए ठोस पतारसी सुरागरसी एवं सीसीटीवी के अवलोकन से दिनांक 16.12.2023 को दो अभियुक्तों को चार मूर्ति चौक डसना गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से चोरी में प्रयुक्त वाहन ,आला नकब ताला तोड़ने के समान व ₹10,200 रुपए नगदी के साथ अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा ।
पूछताछ का विवरण:-
अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ में अंकित कराया की हम लोग विभिन्न शहरों में दिन में घूम कर बंद मकानों की रेकी करते हैं जो भी मकान बंद दिखाई देता है उसी में रात में आकर चोरी करते हैं तथा चोरी करने के बाद हम दो-तीन घटे आसपास खाली प्लॉट में छुपे रहते हैं हम कुल पांच लोग चोरी करने आए थे। और हम लोग अपनी कार से आते हैं चोरी करने के लिए दो या तीन लोग जाते हैं जहां चोरी करते हैं वहां से 1-2 किलोमीटर दूर कार खड़ी कर पैदल चोरी करने जाते हैं, और चोरी करने के बाद फिर दो-तीन घंटे आसपास छुपे रहते हैं और फिर गाड़ी बुलाकर वापस चले जाते हैं ।
*नाम पता अभियुक्त*
——————————
1 – शाहरुक पुत्र जरीफ निवासी वार्ड नं 2 मौहल्ला बाजिग्रान थाना वेव सिटी, डासना जनपद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष ।
2 – वसीम पुत्र अजीज निवासी वार्ड नंबर 14 मोहल्ला बाजिग्रान थाना वेव सिटी डासना जनपद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 33 वर्ष ।
*बरामद माल*
———————
1_10,200 रूपये नकद
2_एक अदद आला नकब टायर लीवर लोहे का, व एक पेंचकस
3_घटना में प्रयुक्त कार बलिनो ग्रे रंग नंबर DL2CAQ9601
*अपराधिक इतिहास*
*अभियुक्त शाहरुख*
1- मु0अ0 स0 566/22 धारा 380/457/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून
2- मु0अ0 स0 571/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर देहरादून
*अभियुक्त वसीम*
1- मु0अ0 स0 566/22 धारा 279/427/411 भादवि थाना हापुड़ जनपद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश।
इसके अतिरिक्त अभियुक्त गणों के खिलाफ अन्य कई अभियोग दर्ज है जिनके बारे में जानकारी की जा रही है
*पुलिस टीम*
———————
1- उप नि0 अमरीश रावत
2- का01148 अजय कुमार
3- का0 652 कैलाश पंवार
4- का0 1570 प्रदीप खटाना
*एसओजी टीम*
1- हे0कानि0 किरण
2- कांस्टेबल नरेंद्र रावत
More Stories
उत्तराखंड की टिहरी पुलिस ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, दुर्घटना मे घायल कावड़ियों को फैर्स्ट ऐड देकर दिया मानवता का परिचय !
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर चलाये जा रहे चैकिंग अभियान का दिखता असर,04 पेटी अवैध शराब व 04 पेटी बियर के साथ 01 शराब तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को किया सीज़ !
जुगाड़ वाहनों पर परिवहन विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही से मचा हड़कंप,