
मुज़फ्फरनगर की थाना सिविल लाइन पुलिस ने मस्जिद मे लगे अवैध कान फोड़ू लाउड स्पीकर की आवाज़ को कम करने को कहा तो मस्जिद के मुतवल्ली ने पुलिस को ही गर्दन तन से जुदा करने की धमकी दे दीं आपको बता दे की सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से ही शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के क्रम में धार्मिक स्थलों पर मानकों से अधिक आवाज में लाउडस्पीकर चलाने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 10.12.2025 को थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा थानाक्षेत्रान्तर्गत मदीना चौक पर स्थित मदीना मस्जिद में मानकों से अधिक आवाज में लाउडस्पीकर चलते हुए पाये गये। थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा उक्त के संबंध में मस्जिद के मुतवल्ली इरफान पुत्र सूबेदीन से वार्ता की गयी तथा लाउडस्पीकर की आवाज मानकों के अनुसार करने को कहा गया। मुतबल्ली द्वारा पुलिस को एक पुरानी परमीशन दिखाई गयी जो कि वर्ष 2018 तक ही वैध थी। पुलिस द्वारा बताया गया कि आपकी परमीशन समाप्त हो चुकी है तथा आप पुनः परमीशन करायें। इस बात पर मुतवल्ली व पुलिस के बीच वाद-विवाद हुआ। पुलिस द्वारा मस्जिद के लाउडस्पीकरों की आवाज मानकों के अनुसार करायी गयी तथा मुतवल्ली द्वारा भविष्य में लाउडस्पीकरों की आवाज मानकों के अनुसार रखने का आश्वासन दिया गया।
आज दिनांक 12.12.2025 को मस्जिद के मुतवल्ली इरफान पुत्र सूबेदीन निवासी गली न0- 06, मदीना मस्जिद, महमूद नगर, थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई जिसमें इरफान उपरोक्त द्वारा पुलिसकर्मी की गर्दन काटने संबंधी बातें कही गयी थी। थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा उक्त वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया गया तथा मु0अ0सं0- 319/2025 धारा 353(2),351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया। थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त इरफान उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* इरफान पुत्र सूबेदीन निवासी गली न0- 06, मदीना मस्जिद, महमूद नगर, थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
*1.* मु0अ0सं0- 319/2025 धारा 353(2),351(3) बीएनएस, थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।

More Stories
एसएसपी नैनीताल ने परेड का आयोजन कर जवानों की फिटनेस, क्षमता तथा दक्षता का किया आंकलन,वैपन हैंडलिंग में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर 02 महिला कर्मियों को दिया नगद पुरस्कार,जवानों से कहा वेपन हैंडलिंग में बने निपुण, हर परिस्थिति के लिए रहें तैयार !
राजधानी के पुलिस विभाग मे हुआ फेर बदल ,एसएसपी देहरादून ने 10 उप निरीक्षकों के किये तबदले !
मुख्यमंत्री की फ्लीट में नियुक्त वाहन के फ्लीट मूवमेंट के दौरान समय से वाहन स्टार्ट न होने पर एसएसपी ने आरक्षी चालक को किया निलम्बित