दिनांक 24.8.2023 को रिस्पीना पुल के पास सड़क दुर्घटना में मनोज यादव पुत्र श्री राम सिंह यादव निवासी प्रिंस चौक देहरादून की मृत्यु हो गई थी l मृतक मनोज यादव अपाहिज था तथा भीख मांगने का काम करता था l मनोज यादव के परिवार में उसका भाई विक्रम यादव है, जो एक पैर से अपाहिज है तथा वह भी भीख मांगने का काम करता है l थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा मृतक का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई l मृतक के अंतिम संस्कार हेतु उसके भाई के पास कोई संसाधन ना होने पर आज दिनांक 25.8.2023 को चीता 36 कर्मचारियों द्वारा अपने व्यक्तिगत प्रयासों से लख्खी बाग शमशान घाट में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया l मृतक के भाई विक्रम यादव द्वारा इस नेक कार्य के लिए पुलिस का धन्यवाद अदा किया गया तथा अन्य लोगों द्वारा भी इस नेक कार्य करने के लिए पुलिस की प्रशंसा की गई l
*नाम पता मृतक*
मनोज यादव पुत्र स्वर्गीय श्री राम सिंह यादव निवासी प्रिंस चौक देहरादून l
*पुलिस टीम*
1- कांस्टेबल 969नितिन सैनी l
2– कांस्टेबल 310 सतीश
(चीता 36 कर्मचारीगण)
थाना नेहरू कॉलोनी
More Stories
नशा तस्करों के ठिकानो पर पुलिस की आकस्मिक चेकिंग, स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, डॉग स्क्वायड तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा की गई चेकिंग की कार्यवाही
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई
गौरीकुण्ड के पास बाधित हुए मार्ग पर आये मलबा-पत्थर के ऊपर से ही कच्चा मार्ग (पगडण्डी) तैयार कर केदारनाथ से वापस आये यात्रियों व घोड़ा-खच्चर संचालकों व घोड़ों को इस क्षेत्र से सुरक्षाबलों द्वारा करवाया गया पार