राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
हरिद्वार – रुड़की के गंग नहर कोतवाली क्षेत्र की गणेशपुर गणेशपुर चौक के आसपास गुरु राजा साई जी के नाम से एक जंतर मंतर की दुकान चल रही है जिसके पोस्टर भी जगह जगह लगे हुए आपको दिख जायेगे इन पोस्टरो मे बडे बडे अक्षरो मे जादू टोने के माध्यम से बडी बडी परेशानियो जैसे प्यार मे धोखा,लव मैरिज,मनचाहा प्यार,धर मे क्लेश, मुकदमो मे जीत और बै औलाद को औलाद जैसे मसलो का गारंटीशुदा इलाज करने का दावा किया जाता है जिसमे देहात क्षेत्र के भोले भाले ग्रामीण एवं महिलाओं को झांसे मे लेकर मोटी रकम ऐठ ली जाती है आपको बता दे की रुड़की शहर में भी पुलिस से नजरे बचाते हुए जंतर मंतर की एक दुकान चल रही है जो की रुड़की के गणेशपुर गणेश मूर्ति के आसपास चल रही है वही जब हमने जंतर मंतर की दुकान के मालिक से जानना चाहा तो उसका कहना है ,कि यह दुकान पिछले काफी वर्षों से चल रही है और हम गारंटी सुधा इलाज करते हैं चाहे वह आर्थिक तंगी हो ग्रह कलेश प्यार में धोखा आदि चीजों का गारंटी के साथ इलाज किया जाता है इलाज के दौरान पीड़ित लोगों से मोटा पैसा ऐठ लिया जाता है आखिरकार ऐसे लोगों पर पुलिस प्रशासन कब कार्रवाई करेगा यह देखने वाली बात है वही जब इस बारे मे हमने हरिद्वार के एस पी देहात एस के सिह से बात की तो उन्होने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति जो इनकी ठगी का शिकार हुआ है कीसी भी थाने मे तहरीर देता है तो तुरंत कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी उन्होने यह भी कहा की अगर कोई भी पीडित थाने नही जाता तो मुझे मेरे मोबाइल नम्बर 9411112729 पर सीधे सम्पर्क कर सकता है उन्होने यह भी भरोसा दिलाया कि शिकायत मिलने के बाद जल्द इस पर कार्रवाई की जाएगी और ऐसे लोग जो सीधे-साधे लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
More Stories
कोतवाली पौड़ी क्षेत्र में लगातार हुई दो चोरी की वारदातों के पीछे सक्रिय शातिर चोर को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपी के पास से चोरी का माल किया बरामद !
डीएम ने दिए 1 अगस्त से 15 अगस्त तक राशन कार्डों के सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश — दूरदराज के क्षेत्रों हेतु गैस गोदामों में वितरण हेतु रोस्टर तैयार करें — पूर्ति निरीक्षक गैस गोदामों का नियमित करें निरीक्षण !
आगामी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु एसएसपी नैनीताल के निर्देश में नशे के तस्करों पर कसा शिकंजा,SOG व वनभूलपुरा पुलिस ने दो मामलों में 27.20 ग्राम स्मैक के साथ 3 तस्कर दबोचे, बुलेट सीज !