January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सरकारी नौकरी बेच कर दस लोगो से ठग लिए 36 लाख,ताश की तरह बांट दिये फर्जी नियुक्ती पत्र,उधमसिंहनगर पुलिस ने पहुचा दिया जेल।

*नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार।*

वादी सुरेश चन्द्र पुत्र स्व0 श्री पदम राम निवासी ग्राम खेतलसंडा थाना खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसमे उसने बताया कि उसकी मुलाकात मनोज रावत उर्फ बाबी रावत के माध्यम से अजय साहनी से हुई और कुछ दिनों तक अजय साहनी से बराबर मुलाकात होने पर एक दिन अजय साहनी ने उनसे कहा कि अगर आपके अपने घर के रिश्तेदार हो तो उन लोगों को सरकारी व संविदा से नौकरी लगवा दूंगा तब प्रार्थी ने अपने निकटतम रिश्तेदार 10 लोग इकट्ठा किये जिसमें अजय साहनी ने दो बच्चो को सरकारी नौकरी व आठ बच्चो को संविदा में नौकरी लगाने की बात की उसके बाद 10 लोगो से 36 लाख पचास हजार रुपये इकट्ठे करके मनोज रावत उर्फ बाबी रावत के सामने अजय साहनी उर्फ इन्द्रजीत साहनी को गौतमी हाईटस होटल काशीपुर में दिये, उसके द्वारा 10 लोगों के विभिन्न विभागों में नियुक्ति हेतु नियुक्ति पत्र दिये गए, जब पीडित लोग नियुक्ति पत्र लेकर सम्बन्धित विभाग मे नियुक्ति हेतु गये तो तब उनको जानकारी मिली कि उसके द्वारा दिये गये नियुक्ति पत्र फर्जी है जिस पर पीडितो द्वारा अजय साहनी से अपने पैसे वापस करने को कहा तो अजय साहनी अपने घर से फरार हो गया उक्त सन्दर्भित प्रकरण की जाँच क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा की गई, शिकायतकर्ता द्वारा लगाये गये आरोपो की पुष्टि होने पर थाना खटीमा पर एफआईआर नं. 21/2023 धारा 420/467/468/471 आईपीसी बनाम् अजय साहनी उर्फ इन्द्रजीत साहनी पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त की तफ्तीश उ०नि० पंकज सिंह महर के सुपुर्द की गई, इससे पूर्व मे भी अजय साहनी उर्फ इन्द्रजीत साहनी के विरुद्ध कई लोगो को फर्जी नियुक्त प्रमाण पत्र देने के एवज में 35,00,000 रुपये की ठगी करने के सम्बन्ध मे थाना खटीमा पर अभियुक्त के विरुद्ध वर्ष 2022 में नौकरी लगाने के एवज में एफआईआर नं0- 285/2022 धारा 420/504/506/467/468/471 आई0पी0सी0 पंजीकृत है I
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खटीमा वीर सिंह के नेतृत्व मेंप्रभारी निरीक्षक व वरिष्ठ उपनिरीक्षक खटीमा द्वारा एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा दिनांक 22/01/2023 को अभियुक्त अजय साहनी उर्फ इन्द्रजीत साहनी पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्राम नौसर खटीमा थाना खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से कई फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, कई लोगो के शैक्षणिक प्रमाण पत्रो की छायाप्रतिया तथा एक इनोवा कार जिसमे उत्तराखण्ड सरकार का बोर्ड व हुटर लगा, बरामद हुआ है, गिरफ्तार अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायगा ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*
अजय साहनी उर्फ इन्द्रजीत साहनी पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्राम नौसर खटीमा थाना खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर ।
*आपराधिक इतिहास -*
1- एफआईआर- 21/2023 धारा 420/467/468/471 आईपीसी थाना खटीमा ।
2- एफआईआर- 285/2022 धारा 420/504/506/467/468/471 आईपीसी थाना खटीमा

 

You may have missed

Share