
सुनील कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल
नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, लालकुआँ में उत्तराखंड राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने दुग्धशाला दौरा किया भ्रमण के दौरान उन्होंने आधुनिक मशीनरी के माध्यम से दुग्ध, पनीर, घी सहित अन्य दुग्ध पदार्थों के निर्माण की प्रक्रिया को देखा । प्रशासन /विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी ने दुग्धशाला की प्रयोगशाला (लैब) में दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता जांच प्रक्रिया, फैट, एसएनएफ एवं शुद्धता की जांच संबंधी विधियों की भी जानकारी दी
आँचल दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संघ द्वारा प्रतिदिन बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादकों से दूध संग्रह किया जा रहा है। उन्होंने गुणवत्ता नियंत्रण, स्वच्छता मानकों, आधुनिक तकनीक तथा दुग्ध उत्पादको को समय पर भुगतान की व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया चौधरी अजीत सिंह ने स्पष्ट किया कि दुग्ध उत्पादकों को उचित मूल्य दिलाना, तकनीकी सहायता उपलब्ध कराना और सहकारी संस्थाओं को और मजबूत करना आयोग की प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों के हितों से जुड़े मुद्दों को संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर शीघ्र हल किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी रितु टम्टा, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी गीतांजलि, सहायक कृषि अधिकारी अफरोज अहमद, अमृत लाल श्रीवास्तव उपस्थित रहे। दुग्ध संघ के पी.एंड.आई. सुभाष बाबू, प्रभारी उत्पादन उमेश राणा , प्रभारी इंजीनियर स्टोर प्रभारी , राजू दुम्का , लैब प्रभारी रमेश कुमार ,इंजीनियर दिनेश कुलोरा , डॉ रमेश मेहता, एम. आई. एस. कमलेश कुमार समेत कर्मचारी मौजूद थे ।


More Stories
जिलाधिकारी हरिद्वार के स्वच्छता अभियान को पलीता लगाती ग्राम पंचायत सलेमपुर महसूद, रोशनाबाद से वंदना कटारिया स्टेडियम को जाने वाले मार्ग पर लगे गंदगी के ढेर !
आसिफ और अनीश को महंगा पड़ा पुलिस से उलझना, कोतवाली पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर गाड़ी को किया सीज़, अब भुगतो पुलिस से पंगा लेने का खामियाज़ा !
सब्बीर उर्फ सुहेल को 13 सालो की फरारी भी ना बचा पाई पुलिस के पंजे से ,उधमसिंह नगर की सितारगंज पुलिस ने डकैती मे वांछित 25 हज़ारी बदमाश को उत्तरप्रदेश के अमरोहा से किया गिरफ्तार, आरोपी ने अपने साथियो के साथ बड़ी लूट की घटना को दिया था अंजाम !