प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी एवं सुचारू बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) के पदों पर आवश्यक प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है। इसी क्रम में विभागीय मूल्यांकन एवं कार्यक्षमता के आधार पर कई जिलों में CMO और CMS के पदों पर नई नियुक्तियां की गई हैं। इन बदलावों का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता, कार्यकुशलता और जवाबदेही को बढ़ाना है, जिससे प्रदेशवासियों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं समय पर मिल सकें। उन्होंने कहा कि सभी नव नियुक्त अधिकारी अपने-अपने जिलों में चिकित्सा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की दिशा में तत्परता से कार्य करेंगे। सरकार द्वारा स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे आमजन को लाभ मिल सके।
स्वास्थ्य सचिव ने जनता से अपील की कि वे सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और किसी भी समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें।
More Stories
गुरु कृपा और गुरु भक्ति से धन्य हुआ देहरादून का पावन श्री दरबार साहिब, श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया श्री गुरु राम राय जी महाराज का महानिर्वांण पर्व, देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने समाधि स्थल पर किया गुरु चरणों का वंदन !
हरिद्वार में दिन दहाड़े हुई सनसनीखेज लूट का हरिद्वार पुलिस ने किया पर्दाफाश, लूट को अंजाम देने वाले चारो आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से लूट की ज्वेलरी और नगदी की बरामद !
हरिद्वार पुलिस ने लोगो के ज़हन से ड्रोन का डरदूर करने के लिए लगायी चौपाल, रात में ड्रोन उड़ाकर हवाई जहाज और ड्रोन के बीच का बताया अंतर !