राजीव शास्त्री ( राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
देर रात से लगातार चल रही बारिश के चलते हरिद्वार जिले मे थाना श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत चंडी चौकी से चंडी देवी रोपवे के बीच में पहाड़ी से लगातार बोल्डर और मलबा गिरने के कारण सडक मार्ग अवरुद्ध हो गया जिसके चलते दोनो तरफ वाहनो की लंबी कतार लग गई एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि फिलहाल सडक को खोलने के लिए दो जेसीबी मशीनो की सहायता से सडक मार्ग को खोलने की कवायद की जा रही है फिलहाल ट्रैफिक One Way चलाया जा रहा है और अस्थाई रूप से 4.2 से रूट को डायवर्ट किया गया है।

More Stories
देहरादून का नारी निकेतन सिर्फ आश्रय नहीं अब बन गया संरक्षित जीवन-, डीएम की नियमित मॉनिटरिंग से नारी निकेतन में बना उत्सव का माहौल,एक छत के नीचे सुकून, भरोसा और नई ज़िंदगी-नारी निकेतन की बदली तस्वीर,
एसएसपी दून के दमदार नेतृत्व में दून पुलिस के एक और शानदार खुलासा,राजपुर क्षेत्र में घर मे बुजुर्ग महिला से हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को घटना में लूटे गये शत प्रतिशत माल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार,
जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ने मुख्य सचिव से की मुलाक़ात, निरंकारी भवन की ज़मीन और महिला आई टी आई के मुद्दे पर दिलाया शासन का ध्यान !