August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

टिहरी की चम्बा पुलिस ने उतारी हरियाणा के पर्यटक की खुमारी, काली स्कॉर्पियो पर काली फ़िल्म और हूटर बजाकर कर रहा था रंगबाज़ी, आरोपी शराब के नशे में भी था चूर तो पुलिस ने गाड़ी सीज़ कर आरोपी को भेजा हवलात ,!

एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल द्वारा जनपद में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक एवं*क्षेत्राधिकारी चंबा के निर्देशन में 26/08/2025 को थाना चंबा पुलिस द्वारा एमबी एक्ट में दौरानी वाहन चेकिंग एक व्यक्ति अपने वाहन संख्या UP79AE 6184 स्कॉर्पियो चालक निरमानशु पुत्रटीकाराम उम्र 38 वर्ष निवासी म.न.85 जज्ल बालगढ़ सोनीपत हरियाणा द्वारा अपने वाहन को नशे में तथा काली फिल्म लगाकर हुटर बजाकर चलाए जा रहा था.

 

जिसको एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए वाहन पर लगा हुटर तथा काली फिल्म को उतार कर वाहन को सीज कर गिरफ्तार किया गया।

**नाम पता अभियक्त* *

1. निरमानशु पुत्र टीकाराम उम्र 38 वर्ष निवासी म.न.85 जज्ल बालगढ़ सोनीपत हरियाणा

*पुलिस टीम*

1.अ.उ.नि. राकेश राणा

2. हे.कानि. सुनील राणा

3. कानि. विजयपाल शर्मा

.

You may have missed

Share