राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार)बहादराबाद
नेपथ्य मे बज रहा ढोल कीसी शादी या बारात का नही बल्कि चमन के “चमन “को उजाड़ने के लिए बज रहा है कारण है जनपद हरिद्वार पुलिस का वो संकल्प जिसने धर्मनगरी को अपराध मुक्त बनाए जाने के लिए संकल्प लिया है इसी संकल्प के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह* द्वारा सभी थानों को अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिये है जिसके अनुपालन में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा आज दिनाँक 06/01/22 को माननीय न्यायालय हरिद्वार के आदेशानुसार लंबे समय से फरार चल रहे हिस्ट्रशीटर वारंटी/अभियुक्त चमन उर्फ फयाज पुत्र मुश्ताक निवासी ग्राम भौरी डेरा, थाना बहादराबाद जो कि अपने घर से कुछ कीमती सामान / मकान को बेचकर मफरूर होने की फिराक में था जिसके मकान से खिड़की दरवाजों चौखट सहित संपत्ति की कुर्की की गई ।
*पुलिस टीम*
1- श्री नितेश शर्मा थानाध्यक्ष बहादराबाद ।
2. उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज चौकी प्रभारी शांतरशाह
3 उप निरी0 जगमोहन सिंह
4- का0 विपिन सकलानी
5 का0 दिनेश चौहान
6 का0 अंकित कुमार
7 का0 सौरभ बिष्ट
8 का0 सुशील चौहान
9 का0 वीरेंद्र चौहान
10 म0 का0 रचना
11 म0 का0 कविता
More Stories
शाबाश,, हरिद्वार पुलिस की तत्परता और सूझ बुझ से बची नौजवान की जान,पारिवारिक कारणों से मौत के फंदे से झूलने की कर रहा था तैयारी, श्यामपुर पुलिस ने समय से पहुंच सही सलामत उतारा फांसी के फंदे से !
हरिद्वार की गंगनहर पुलिस ने गौ हत्या के आरोप में दो महिलाओ सहित एक पुरुष को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्ज़े से करीब एक कुंतल गौ मांस किया बरामद,एसएसपी हरिद्वार ने फिर दोहराया गौ तस्करी और गोकशी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी !
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत