सी०बी०सी०आई०डी०, अपराध अनुसंधान विभाग ने लॉटरी का लालच देकर 24 लाख की ठगी करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार किया है प्राप्त सुचना के आधार पर दिनांक 07-07-2021 को वादी श्री सोहन लाल रतूडी एवं उसके पुत्र को 02 करोड 50 लाख की लॉटरी लगने का झांसा देकर आर०बी०आई० व इनकमटैक्स ऑफिसर बनकर 24 लाख रूपये की धोखाधड़ी किये जाने पर मु०अ०सं० 23/2021 धारा 419,420,120बी भादवि व 66डी आई०टी० एक्ट थाना हिण्डोलाखाल जनपद टिहरी गढ़वाल में पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना सीबीसीआईडी सैक्टर देहरादून द्वारा की जा रही है।
श्री यशवन्त सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सीआईडी के निर्देशन एवं श्री मनोज कुमार ठाकुर, सेक्टर ऑफिसर, सेक्टर देहरादून के पर्यवेक्षण में अभियुक्तों की तलाश/गिरफ्तारी हेतु निरीक्षक भारत सिंह के साथ एक टीम गठित की गई।
दिनांक 25-03-2025 को मुकदमा उपरोक्त में लाभार्थी खाताधारक / अभियुक्त धनंजय यादव को देहरादून से गिरफ्तार किया गया, जो कि शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके पंजाब नेशनल बैंक के खाते में अलग तिथियों कुल रू0 1,50,000/- तथा उसके भाई के खाते में रू0 3,75,000/- की धनराशि (कुल रू0 5.25,000/-) जमा हुयी है। अभियुक्त द्वारा उक्त धनराशि अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर कराकर, यूपीआई व अन्य माध्यमों से निकालकर, धोखघडी कर अनुचित लाभ प्राप्त किया है। अभियुक्त धनंजय यादव को जूडिशियल मजिस्ट्रेट, कीर्तिनगर, टिहरी गढवाल के समक्ष पेश कर 14 दिवस न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार नई टिहरी भेजा गया है। मुकदमें उपरोक्त में पूर्व में सीआईडी टीम द्वारा 02 अभियुक्त गुंजन मण्डल व नीतेश कुमार झा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
नाम पता अभियुक्त-
1-धनंजय यादव पुत्र राम सरीसा यादव निवासी ग्राम दरहरा थाना लार देवरिया जनपद देवरिया उ०प्र०
More Stories
सीएम धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से हैलो हल्द्वानी 91.2 एफ.एम. सामुदायिक रेडियो मोबाइल एप का किया लोकार्पण
केदारनाथ चोराबाड़ी ग्लेशियर में सामान्य हिमस्खलन, रेस्क्यू टीमें अलर्ट मोड पर, घबराने की नहीं है जरूरत- जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी
राजभवन में ‘‘शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार’’ सम्मान समारोह हुआ आयोजित, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से किया सम्मानित