August 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

द विजडम ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन और प्रधानाचार्य के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज, महिला कर्मचारी ने लगाया छेडछाड का आरोप,विरोध करने पर बना लिया था बंधक।

रिपोर्ट = राजीव शास्त्री बहादराबाद
द विजडम ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन और प्रधानाचार्य के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में महिला कर्मचारी द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में चेयरमैन का कहना है कि उन्हें केस दर्ज होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिडकुल की पाश सोसाइटी निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया की 22 जनवरी 2022 को जर्स कंट्री स्थित द विज्डन ग्लोबल स्कूल में एडमिशन हेड के पद पर नियुक्ति हुई थी और वर्तमान में एडमिनिस्टर के पद पर कार्यरत है मार्च 2022 की शुरुआत में ही स्कूल के चेयरमैन उमेश चंद्र जैन निवासी मित्र वाटिका रानीपुर हरिद्वार ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया और कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न शुरू कर दिया कई बार कमर में हाथ डाल कर पकड़ा और व्हाट्सएप पर भी मैसेज भेजे जिसकी शिकायत उन्होंने प्रधानाचार्य संजय देवांगन निवासी जर्स कंट्री ज्वालापुर से की जिसके बाद चेयरमैन के मैसेज आने बंद हो गए किंतु प्रधानाचार्य संजय देवांगन ने उन्हें गलत तरीके से सुना शुरू कर दिया और दोस्ती की ऑफर देकर संबंध बनाने के लिए बोला मना करने पर और पुलिस में शिकायत करने पर उन्हें बंधक बनाकर उनका मोबाइल व उनके कार्यालय में ताला लगा दिया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया की महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर उमेश चंद जैन व प्रधानाचार्य संजय देवांगन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

You may have missed

Share