August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

थत्यूड़ के पास कार गहरी खाई में समाई,पुलिस की तत्परता से बची कार चालक की जान !

टिहरी पुलिस की तत्परता से कार चालक की जान बच गई मसूरी से लौटते वक्त 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया था चालक वाहन संख्या UK07TC-2154 मैक्स वाहन मसूरी से वापस अपने घर गैड आ रहा था अचानक से अकस्मात अनियन्त्रित होने के कारण यह वाहन सडक से लगभग 200 मीटर नीचे खाई मे गिर गया था ।जिसे ग्राम गैड निवासियो द्वारा देखने पर 108 को सूचना दी गयी व –थत्यूड़ पुलिस ने चालक को जनता के लोगों की मदद से कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकालकर 108 से उपचार हेतु सीएचसी थत्यूड भिजवाया । जिसे प्राथमिक उपचार के उपरान्त अस्पताल में चिकित्सको द्वारा हायर सेन्टर देहरादून किया गया ।

 

*नाम पता चालक*

मनोज पुत्र सेवक दास उम्र 24 वर्ष नि 0 ग्राम गैड थत्युड

 

You may have missed

Share