टिहरी पुलिस की तत्परता से कार चालक की जान बच गई मसूरी से लौटते वक्त 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया था चालक वाहन संख्या UK07TC-2154 मैक्स वाहन मसूरी से वापस अपने घर गैड आ रहा था अचानक से अकस्मात अनियन्त्रित होने के कारण यह वाहन सडक से लगभग 200 मीटर नीचे खाई मे गिर गया था ।जिसे ग्राम गैड निवासियो द्वारा देखने पर 108 को सूचना दी गयी व –थत्यूड़ पुलिस ने चालक को जनता के लोगों की मदद से कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकालकर 108 से उपचार हेतु सीएचसी थत्यूड भिजवाया । जिसे प्राथमिक उपचार के उपरान्त अस्पताल में चिकित्सको द्वारा हायर सेन्टर देहरादून किया गया ।
*नाम पता चालक*
मनोज पुत्र सेवक दास उम्र 24 वर्ष नि 0 ग्राम गैड थत्युड
More Stories
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !