August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कप्तान का सख्त आदेश हिस्ट्रीशीटर नही रहेगे खुले,गैंग लीडर सहित तीन को भेजा जेल। क्षेत्र मे था जिनका दबदबा अब उनकी बत्ती हुई गुल।

 

*गैंगस्टर एक्ट के तहत ताबड़तोड़ कार्यवाही*

*गैंग लीडर व 02 सदस्य दबोचे*

*थाना खानपुर*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में अवैध कार्यों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही एवं गोकशी के विरुद्ध अभियान चलाकर गोकशी में संलिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर धर पकड हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर गैंगस्टर अधि0 में नामजद अभियुक्तों को दबोचा गया।

थाना खानपुर एवं कोतवाली लक्सर में पूर्व में गोवंश संरक्षण अधि0 व चोरी से सम्बंधित अभियोगों में काफी समय से मुकदमों में वांछित चल रहे सद्दाम पुत्र जवाहर हसन नि0 ग्राम घोसीपुरा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार को भी गिऱफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1. कुर्वान पुत्र मल्लू निवासी घोसीपुर थाना मंगलौर (गैंगलीडर)
2. सद्दाम पुत्र जवाहर हसन निवासी घोसीपुरा थाना मंगलौर (गैंग सदस्य)
3. मेहरबान पुत्र हमीद निवासी गाधारोना काजपुर मंगलौर हरिद्वार (गैंग सदस्य)

*अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत अभियोगों का विवरण*
1- मु0अ0सं0- 146/22- धारा 379 ipc व 3, 5, 11 गौवंश संरक्षण अधिनियम थाना खानपुर जनपद हरिद्वार
2- मु0अ0सं0 149/22 धारा 6, 11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम।
3- मु0अ0सं0 392/22 धारा 379, 34 ipc चालानी थाना कोतवाली लक्सर।
4- मु0अ0सं0- 303/22 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0

*पुलिस टीम*
थानाध्य़क्ष खानपुर श्री रविन्द्र कुमार ।
उ0नि0 रविन्द्र जोशी
उ0नि0 मनीषा नेगी
कां0 1154 अजीत तोमर
कां0 381 सुधीर
कां0 135 अरविंद रावत
कां0 742 अनिल कुमार
कां0 273 सन्दीप
हो0गा0 आसिफ अली.

You may have missed

Share