*गैंगस्टर एक्ट के तहत ताबड़तोड़ कार्यवाही*
*गैंग लीडर व 02 सदस्य दबोचे*
*थाना खानपुर*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में अवैध कार्यों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही एवं गोकशी के विरुद्ध अभियान चलाकर गोकशी में संलिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर धर पकड हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर गैंगस्टर अधि0 में नामजद अभियुक्तों को दबोचा गया।
थाना खानपुर एवं कोतवाली लक्सर में पूर्व में गोवंश संरक्षण अधि0 व चोरी से सम्बंधित अभियोगों में काफी समय से मुकदमों में वांछित चल रहे सद्दाम पुत्र जवाहर हसन नि0 ग्राम घोसीपुरा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार को भी गिऱफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1. कुर्वान पुत्र मल्लू निवासी घोसीपुर थाना मंगलौर (गैंगलीडर)
2. सद्दाम पुत्र जवाहर हसन निवासी घोसीपुरा थाना मंगलौर (गैंग सदस्य)
3. मेहरबान पुत्र हमीद निवासी गाधारोना काजपुर मंगलौर हरिद्वार (गैंग सदस्य)
*अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत अभियोगों का विवरण*
1- मु0अ0सं0- 146/22- धारा 379 ipc व 3, 5, 11 गौवंश संरक्षण अधिनियम थाना खानपुर जनपद हरिद्वार
2- मु0अ0सं0 149/22 धारा 6, 11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम।
3- मु0अ0सं0 392/22 धारा 379, 34 ipc चालानी थाना कोतवाली लक्सर।
4- मु0अ0सं0- 303/22 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0
*पुलिस टीम*
थानाध्य़क्ष खानपुर श्री रविन्द्र कुमार ।
उ0नि0 रविन्द्र जोशी
उ0नि0 मनीषा नेगी
कां0 1154 अजीत तोमर
कां0 381 सुधीर
कां0 135 अरविंद रावत
कां0 742 अनिल कुमार
कां0 273 सन्दीप
हो0गा0 आसिफ अली.
More Stories
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, स्वास्थ्य आयुक्त बनाने पर विचार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री ने मांगा स्वास्थ्य विभाग से विस्तृत प्रस्ताव
हरिद्वार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और रूड़की पुलिस के संयुक्त अभियान मे मिली बड़ी सफलता, गेस्ट हाऊस की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का किया फंडाफोड़, श्री निवास होटल पर की गई छापेमारी, मे 8 महिलाए 5 पुरुषो को लिया हिरासत मे !
नगर निगम ने चलाया नालो की सफाई का अभियान ,लगातार बारिश के चलते नालो मे कचरे के लग गये थे अम्बार, निगम की टीम ने नालो से निकला टनो कचरा !