August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मानवता का धर्म निभाने वाले गुड सेमेरिटन को पौड़ी कप्तान करेगी सम्मानित, अपनी निजी कार से दुर्घटना मे घायल को पहुचाया था अस्पताल।

*”गुड सेमेरिटन” बनकर निभाया मानवता का धर्म*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा “गुड सेमेरिटन” को किया जायेगा पुरस्कृत*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती श्वेता चौबे* के निर्देशन में जनपद पुलिस एवं जनपद के सोशल साइट्स (फेसबुक, इंस्टा ट्विटर आदि) के माध्यम से आमजन को
सड़क हादसों में घायलों की मदद कर *गुड सेमेरिटन* बनकर दुर्घटना में *घायल व्यक्ति की मदद करने के लिए आमजनमानस* को लगातार प्रेरित किया जाता है|

जिसके क्रम में आज दिनाँक *14.02.2023* को समय 18:12 बजे डायल-112 से थाना श्रीनगर को सूचना प्राप्त हुई कि एक BOLERO वाहन संख्या UA-07Q-5584 खंडाह के पास पौड़ी रोड़ पर एक्सीडेंट हो गई है|

सूचना पर *जनपद की श्रीनगर पुलिस के कार्मिक* मौके पर पहुंचे तो उस से *पूर्व पौड़ी की तरफ से आ रही एक ऑल्टो कार* में दो व्यक्तियो द्वारा *”गुड सेमेरिटन”* का फर्ज निभाते हुए अपने वाहन संख्या UK-07BU-9046 से दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो कार में बैठे घायल व्यक्ति *श्री जयप्रकाश भंडारी* को संयुक्त अस्पताल पहुंचाने में मदद की। घायल को हल्की चोटे हैं और घायल व्यक्ति खतरे से बाहर हैं।

*घायल का नाम पता*

↔️जय प्रकाश भंडारी पुत्र नारायण सिंह भंडारी, निवासी गोपेश्वर जनपद चमोली|

*”गुड सेमेरिटन” नागरिक*

↔️ संजय कुमार पांडेय पुत्र शिवनन्द निवासी श्रीनगर
↔️ भूमेश बमराडा पुत्र कमलादत्त निवासी श्रीनगर

You may have missed

Share