December 25, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कैंट पुलिस ने पकडे दो शातिर वाहन चोर, चोरी की 2 स्कूटी हुई बरामद,टपकेश्वर मेले से चुराई थी दोनो स्कूटी।

 

हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई

दिनांक 22. 02. 2023 तनिष्क भंडारी पुत्र श्री देवेंद्र सिंह भंडारी नि0 नया गांव कारगी ग्रांट देहरादून तथा अर्जुन कौशल पुत्र राजाराम कौशल निवासी कौलागढ़ थाना कैंट देहरादून मैं आकर तहरीर दी कि उनकी स्कूटी संख्या क्रमशःUK07FC 7635 , UK07 AW 3448 टपकेश्वर मेले से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है उक्त सूचना पर तुरंत मुकदमा अपराध संख्या 23/2023 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात थाना कैंट, मुकदमा अपराध संख्या 24/2023 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात दर्ज किया गया। अभियोग के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैंट देहरादून द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन कर चोरी के अनावरण हेतु पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेशों निर्देशों से टीम को अवगत कर क्षेत्र एवं संभावित स्थानों पर रवाना किया गया । उक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा निंबुवाला तिराहा पर दिनांक 23.02.2023 को समय करीब 10.35 बजे अमित राणा पुत्र ओम बहादुर राणा निवासी शारदा कुटीर टपकेश्वर रोड कौलागढ तथा सत्यम रावत पुत्र स्वं0 श्री दीवान रावत निवासी आमवाला पो0 घंघोड़ा उम्र 24 वर्ष को चोरी की गई स्कूटी संख्या UK07FC 7635 के साथ को गिरफ्तार किया गया जहां शक्ति से पूछताछ करने पर एक अन्य चोरी गयी स्कूटी संख्या UK07AW 3448 को बाजावाला जंगल से बरामद कराया । अभियुक्त गण उपरोक्त मे से मु0अ0स0 23/2023 धारा 379/411 भादवि में अमित राणा तथा मु0अ0स0 24/2023 धारा 379/411 भादवि में सत्यम रावत उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया ।
*बरामदगी*
1- वाहन संख्या UK07FC 7635 नीला रंग
2- वाहन संख्या UK07AW 3448 महरुन रंग
पूछताछ अभियुक्त गण
पकडे गये अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम दोनो दोस्त है दोनो ही नशा करते है और चोरी भी हम दोनो ने साथ मिलकर की थी , नशे करने के कारण हमे पैसो की कमी रहती जिस कारण हम चोरी करते है ।
*नाम* *पता* *अभियुक्त* *गण* –
1-अमित राणा पुत्र ओम बहादुर राणा निवासी शारदा कुटीर टपकेश्वर रोड कौलागढ थाना गढी कैन्ट देहरादून
2-सत्यम रावत पुत्र स्वं0 श्री दीवान रावत निवासी आमवाला पो0 घंघोड़ा थाना प्रेमनगर देहरादून उम्र 24 वर्ष

पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक – विनय कुमार
2-उ0नि0 मुकेश डिमरी
3-कानि0 1259 दीपक कुमार
4-कानि0 1410 केदार नाथ
5- होमगार्ड – सतीश कुमार

You may have missed

Share