रिपोर्ट =राजीव शास्त्री बहादराबाद
हरिद्वार।
प्रेस क्लब सभागार में आयोजित उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन के जनपद इकाई के शपथ ग्रहण समारोह में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक रवि बहादुर, महामण्डलेश्वर ललितानंद गिरी, यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कण्डारी, प्रदेश महामंत्री हरीश जोशी ने पदाधिकारियों को पद के प्रति निष्ठा की शपथ दिलायी। इस दौरान पत्रकारिता, शिक्षा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय योगदान कर रहे कई लोगों को सम्मानित भी किया गया। समारोह का शुभारंभ अतिथियों एवं उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ठाकुर रविन्द्र सिंह, महासचिव दीपक प्रजापति, कोषाध्यक्ष आशीष धीमान सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारों को तथ्यों का मूल्यांकन कर निष्पक्षता से खबरों को प्रकाशित व प्रसारित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकार सरकार व समाज के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करते हैं एक पत्रकार सरकार और जनता के बीच पुल का कार्य करता है।उन्होंने कहा कि पत्रकार विषम परिस्थितियों में काम करते हुए जनहित में सतत रूप से कार्य करते हैं। पत्रकार समाज का आइना होते हैं और सत्ता को मार्ग देने का काम करते हैं।उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों की समस्याओ के प्रति गंभीर है और समाधान के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने में हरिद्वार के पत्रकारों की अहम भूमिका है। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वे पत्रकारों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर हैं।
महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी एवं महंत रविपुरी महाराज ने कहा कि पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं। निर्भीकता से अपने काम को अंजाम दें। सत्ता एवं विपक्ष का आंकलन कर आमजनमास को खबरें पहुंचाने में पत्रकार महत्वपूर्ण निभाते हैं। उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन के प्रदेश अयक्ष भूपेंद्र सिंह कण्डारी व प्रदेश महामंत्री हरीश जोशी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन पत्रकार हितों के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।इस अवसर पर रतनमणि डोभाल, गुलशन नैय्यर, बृजेंद्र हर्ष, प्रवीण झा, ठाकुर शैलेंद्र सिंह, सचिन शर्मा, रामेश्वर गौड$, संदीप शर्मा, नरेश दीवान शैली, प्रमोद कुमार पाल, सागर जोशी, राहुल गिरी, , कुणाल दरगन, शिवा अग्रवाल आदि पत्रकारों व डा.सत्यनारायण शर्मा, छात्रा प्राची गिरी, रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी मैनेजमेंट एण्ड टेकनोलॉजी के निदेशक वैभव शर्मा, एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा. सुनील कुमार बत्रा को सम्मानित किया गया। इस दौरान उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष यानी, सुरेश गुलाटी, संजीव नैय्यर, संजय तिरवाल, राजीव पराशर, राम अरोड़ा, विपिन शर्मा, सतीश चंद, अमित शर्मा, मंजू नेगी, अश्वनी चौहान, अशोक गिरि, अशोक अग्रवाल, डा0अर्चना, मिनी पुरी, डा. विशाल गर्ग, सचिव सुशील रावत, प्रचार मंत्री शूरवीर सिंह भंडारी, गढवाल प्रभारी संजय किमोठी, संगठन मंत्री विनोद पुंडीर, कार्यकारिणी सदस्य तिलक राज आदि मौजूद रहे।
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद