हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
पटेल नगर थाने के पीछे बने कबाडी बजार मे सडक से करीब 500 मीटर अन्दर जाते ही एक घर आज कल सट्टे की खाईबाडी का बडा अड्डा बना हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपू नाम का शक्श जो दिखावे के लिए आईएसबीटी से रिस्पना पुल मार्ग नम्बर 4 पर विक्रम संख्या uk07,, 8711 चलाता है लेकिन आजकल सट्टा किंग के नाम से जाना जा रहा है इतना ही नही इस काम मे दीपू की पत्नी भी कंधे से कंधा मिलाकर पति का साथ दे रही है आज के हाईटैक समय मे दीपू अपने मोबाइल नम्बर 7409219063 के माध्यम से सट्टे के नाजायज खेल को बे-खोफ चला रहा है आलम ये है कि शाम को 6बजते ही इस मोबाइल नम्बर पर सट्टा लगाने वालो के मैसेजो की भरमार हो जाती है विश्वसनीय सूत्र बताते है कि दीपू के साथ करीब पाच लोगो का गैंग काम कर रहा है जो एक ही दिन मे लाखो का सट्टा लगाकर करोडो का सट्टा खेल रहे है गौरतलब है कि थाना पटेलनगर और आईएसबीटी पुलिस चौकी के नजदीक ही इतना मोटा सट्टा आखिर चल कैसे रहा है आखिर इस सट्टा किंग के सर पर हाथ किसका है ये एक बडा रहस्य बना हुआ है। सोचने वाली ये है ये खबर राष्ट्रीय दिया समाचार के कार्यलय तक पहुच सकती है तो आज तक आईएसबीटी पुलिस चौकी और थाना पटेलनगर तक कैसै नही पहुची और अगर पहुची तो पुलिस किस दबाव मे इस सट्टा किंग पर हाथ डालने से डर रही है ।
More Stories
देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रहे 1 बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपनी पहचान छिपाकर देहरादून में अवैध रूप से बंगाली डॉक्टर के रूप में काम कर रहा था बांग्लादेशी नागरिक
साथी फाउंडेशन का सरहानीय और अतुलनीय प्रयास, तीन दिनों में ही रोप दिये तीन सौ पेड, दरकते सरकते पहाड़ो पर लगाम लगाने के लिए वृक्षा रोपण का समझाया महत्व !
एसएसपी देहरादून को मिली गोपनीय सूचना पर दून पुलिस को मिली बडी सफलता,अपनी पहचान छिपाकर अवैध रूप से रह रहे बंगाली डॉक्टर बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्ज़े से अवैध महत्वपूर्ण कागजात किये बरामद !