हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
पटेल नगर थाने के पीछे बने कबाडी बजार मे सडक से करीब 500 मीटर अन्दर जाते ही एक घर आज कल सट्टे की खाईबाडी का बडा अड्डा बना हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपू नाम का शक्श जो दिखावे के लिए आईएसबीटी से रिस्पना पुल मार्ग नम्बर 4 पर विक्रम संख्या uk07,, 8711 चलाता है लेकिन आजकल सट्टा किंग के नाम से जाना जा रहा है इतना ही नही इस काम मे दीपू की पत्नी भी कंधे से कंधा मिलाकर पति का साथ दे रही है आज के हाईटैक समय मे दीपू अपने मोबाइल नम्बर 7409219063 के माध्यम से सट्टे के नाजायज खेल को बे-खोफ चला रहा है आलम ये है कि शाम को 6बजते ही इस मोबाइल नम्बर पर सट्टा लगाने वालो के मैसेजो की भरमार हो जाती है विश्वसनीय सूत्र बताते है कि दीपू के साथ करीब पाच लोगो का गैंग काम कर रहा है जो एक ही दिन मे लाखो का सट्टा लगाकर करोडो का सट्टा खेल रहे है गौरतलब है कि थाना पटेलनगर और आईएसबीटी पुलिस चौकी के नजदीक ही इतना मोटा सट्टा आखिर चल कैसे रहा है आखिर इस सट्टा किंग के सर पर हाथ किसका है ये एक बडा रहस्य बना हुआ है। सोचने वाली ये है ये खबर राष्ट्रीय दिया समाचार के कार्यलय तक पहुच सकती है तो आज तक आईएसबीटी पुलिस चौकी और थाना पटेलनगर तक कैसै नही पहुची और अगर पहुची तो पुलिस किस दबाव मे इस सट्टा किंग पर हाथ डालने से डर रही है ।

More Stories
देहरादून की बसंत विहार पुलिस ने घर मे घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से चोरी किया गया सामान किया बरामद,आरोपी अपने नशे की लात को पूरा करने के लिए देता था चोरी की घटना को अंजाम !
सासंद खेल महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य सभा सासंद कल्पना सैनी के नेतृत्व में रन फॉर नेशन का हुआ आयोजन, राज्य सभा सासंद एवं जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को किया रवाना !
उत्तराखण्ड एसटीएफ के साईबर थाना कुमाऊँ परिक्षेत्र रूद्रपुर पुलिस टीम ने दो साईबर ठगो को किया गिरफ्तार,आरोपियों ने ‘कैम्पा कोला’ की डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर कुल 23.55 लाख रुपये की धोखाधड़ी की घटना को दिया था अंजाम !