रिपोर्ट =हिमांशु गौड़
*कोतवाली विकासनगर महिला पुलिस द्वारा अलग-अलग गांव में जाकर महिलाओं को उत्तराखंड पुलिस एप (गौरा शक्ति एप) के सम्बन्ध मे जानकारी दी।*_
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* द्वारा *उत्तराखंड पुलिस एप (गौरा शक्ति एप )* के संबंध मे अपने अपने थाना क्षेत्र की *सरकारी /गैर सरकारी संस्थानों मे कार्यरत महिला कर्मचारियों व छात्राओं की सुरक्षा हेतु गौरा शक्ति एप को फोन मे डाउनलोड करवाकर रजिस्ट्रेशन* कर एप के संवध मे जानकारी प्रदान करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है ।-
उक्त आदेश के संवध मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण* के निर्देशानुसार एवं *क्षेत्राधिकारी विकासनगर* निकट एवं कुशल पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर* को थाना क्षेत्रांतर्गत सरकारी /गैर सरकारी संस्थानों मे कार्यरत महिला कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु गौरा शक्ति एप को फोन मे डाउनलोड व रजिस्ट्रेशन कराने व प्रचार प्रसार हेतु महिला उप निरीक्षक नीमा रावत के नेतृत्व में टीम गठित की गई
उक्त आदेश/निर्देशों के अनुपालन में आज *दिनांक 04.12.22 को महिला उपनिरीक्षक नीमा रावत के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अलग-अलग गांव में जाकर ग्राम बदामावाला, बरोटीवाला, बेलावाला ,भोजावाला में निवास करने वाली महिलाओं को उत्तराखंड पुलिस एप (गौरा शक्ति एप) के संबंध जानकारी दी गयी एवं गोरा शक्ति एप के संबंध में प्रचार प्रसार किया गया।*
More Stories
नशा तस्करों के ठिकानो पर पुलिस की आकस्मिक चेकिंग, स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, डॉग स्क्वायड तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा की गई चेकिंग की कार्यवाही
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई
गौरीकुण्ड के पास बाधित हुए मार्ग पर आये मलबा-पत्थर के ऊपर से ही कच्चा मार्ग (पगडण्डी) तैयार कर केदारनाथ से वापस आये यात्रियों व घोड़ा-खच्चर संचालकों व घोड़ों को इस क्षेत्र से सुरक्षाबलों द्वारा करवाया गया पार