
राजीव भार्गव (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
उत्तराखंड की राजधानी मे पिछले लम्बे समय से सीटी बस चालक सुप्रीम कोर्ट के आदेशो की सरेआम धज्जिया उडा रहे है ध्वनी प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश है कि शहर की सडको पर तेज ध्वनी के हार्न कतई नही बजाये जा सकते मगर ये सीटी बसे अपना प्रेशर हार्न दूर दराज की तो छोडिये सर्वे चौक प्रिन्स चौक जैसे व्यस्त चौक पर सीपीयू और ट्रेफिक पुलिस की मौजूदगी मे भी धडल्ले से बजाते हुए नियमो का उलंघन करने से बाज नही आते ,ऐसा नही कि शहर भर मे तैनात पुलिस को इन नियम कायदो की जानकारी नही है मगर फिर भी राजधानी की सीटी बसे इन आदेशो को ठेंगे पर रख कर भीड भाड वाली सडको और रिहायशी क्षेत्रो मे बे रोकटोक तेज आवाज वाले प्रेशर हार्न बजा कर लोगो के सुख चैन को छीन रही है इन प्रेशर हॉर्न की आवाज तय सीमा से करीब सौ गुणा ज्यादा होने के बावजूद सम्बंधित विभागो की चुप्पी शहरवासीयो के गले नही उतर रही है गौरतलब है कि जल्दी ही बच्चो के बोर्ड पेपर होने वाले है और इन खतरनाक ध्वनी प्रदूषण वाले प्रेशर हॉर्नो के चलते छात्र छात्राऐ एकाग्र मन से पढाई मे बाधक बन रहे है वही मरीज भी इन तेज आवाज वाले हॉर्न के चलते विभिन्न परेशानीयो का सामना कर रहे है आपको बता दे कि इन प्रेशर हार्न को बजाने पर पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को कठोरता के साथ लागू करवाया और प्रेशर हॉर्न बजाने वालो पर कठोर कार्यवाई कर दंडित किया लेकिन उतराखंड की राजधानी मे पुलिस और परिवहन विभाग कुम्भकर्णी नींद से जागने का नाम नही ले रहा है अब देखना ये है कि परिवहन विभाग और यातायात पुलिस इस खबर का संज्ञान लेकर धरातल पर उतर कर कोई ठोस कार्यवाही अमल मे लाती है। और लोगो के सीने पर सीट बैल्ट और दूपहिया चालको के सर पर हैलमेट लगवा चुकी पुलिस आखिर किस दबाव मे इन सीटी बसो से प्रेशर हार्न उतरवाने मे नाकाम हो रही है अब देखना ये है कि यातायात पुलिस और परिवहन विभाग कब इन बसो को प्रेशर हॉर्न विहीन कर के आम लोगो के सुख चैन को लौटा पाता है या इन बस मालिको के सामने नतमस्तक होकर मौन ही बना रहता है।

More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी अटल उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर 101 दिए जलाकर किये श्रद्धा सुमन अर्पित !
पौड़ी की लैंसडाउन पुलिस ने *क्रिसमस और नववर्ष पर्व को लेकर होटल संचालकों के साथ की बैठक,गोष्ठी मे मौजूद होटल संचालको को दिये आवश्यक दिशा निर्देश !
एसएसपी के आदेश पर देहरादून पुलिस ने क्रिसमस को लेकर जारी किया ट्रैफिक प्लान,देखे राजधानी और मसूरी मा कहा कहा पर पार्किंग के स्थान किये चिन्हित !