January 22, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सहस्त्रधारा रोड पर मयूरविहार चौकी क्षेत्र मे चली गोली, वाईन शाॅप के समीप दर्जनभर लोगो ने दिखाई दबंगई,पुलिस ने गाडिया ली कब्जे मे,हमलावरो की तलाश मे जुटी पुलिस।

थाना रायपुर क्षेत्र की मयूरविहार पुलिस चोकी के पास अग्रेजी शराब की दुकान के पास तीन बाईको पर सवार करीब 8 लोगो ने मीट की दुकान के पास एक आदमी को जान से मारने के इरादे से घेरने का प्रयास किया मामले की नजाकत को भांपते हुए युवक ने भागकर अपनी जान बचाई हमलावरो ने हथियार लहराते हुए दूर तक युवक का पीछा किया नाकाम रहने पर फायर कर फरार हो गये मामले की जानकारी मिलते ही रायपुर पुलिस ने मौके पर हमलावरो की बाईको को अपने कब्जे मे लेकर आरोपीयो की तलाश शुरू कर दी ।

You may have missed

Share