देहरादून
थाना नेहरू कॉलोनी में. दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को अपराध संख्या 392/2022 अंतर्गत धारा 392 ipc वादी अशरफ पुत्र बुंडू निवासी राजीव नगर नेहरू कॉलोनी द्वारा दो व्यक्तियों द्वारा उसके मोबाइल फोन और ₹3000 लूटने के संबंध में दर्ज किया गया तथा वादिनी किरण राणा पुत्री राम प्रकाश राणा निवासी गंगा विहार नेहरू कॉलोनी देहरादून की तहरीर बाबत उसके मोबाइल फोन को अज्ञात व्यक्ति द्वारा छीनने के संबंध में भी थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा अपराध संख्या 393/2022 अंतर्गत धारा 392 आईपीसी पंजीकृत किया गया
पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई
अभियोग के अनावरण हेतु टीम गठित करते हुए घटनास्थल के पास सुरागरसी पतारसी करते हुए घटना करने वाला अभियुक्तगण की जानकारी कर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बद्रीश कॉलोनी मार्ग पर अभियुक्त गणों को उपरोक्त दोनों मुकदमों से संबंधित माल (दो मोबाइल फोन और ₹2200 नगद)के साथ अंतर्गत धारा 392, 411 आईपीसी गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड में जिला कारागार देहरादून भेजा गया है
*अभियुक्तगण से बरामद माल*
01 रियालमी कंपनी का मोबाइल
01. मोबाइल ओप्पो कंपनी का
₹2200 नगद
नाम पता अभियुक्त
1.इंदर यादव पुत्र दलीप यादव निवासी राजीव नगर मंगल बस्ती
2.बच्चन यादव पुत्र दलीप यादव निवासी राजीव नगर मंगल बस्ती
More Stories
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन
शराब की खुमारी, दून पुलिस ने उतारी, शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले वाहन चालक को किया गिरफ्तार, वाहन की खिड़कियों से बाहर निकलकर हुड़दंग करने वाले 3 अभियुक्तों के विरूद्ध की वैधानिक कार्यवाही
महाराज ने पंचायतीराज राज्य मंत्री बघेल से की शिष्टाचार भेंट, क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव कराये जाने के निमित्त राज्यों को शक्ति प्रदान करने का किया अनुरोध