
बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों ने पूरे देश के भाजपा और एनडीए समर्थकों में नया उत्साह भर दिया है। एनडीए गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो-तिहाई सीटें जीतकर एक अद्भुत और ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। इसी खुशी को साझा करने के लिए देहरादून महानगर में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से जश्न मनाया गया।
सुबह से ही देहरादून महानगर भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा दोपहर होते होते का उत्साह चरम पर पहुंच गया। भारी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और विजय जुलूस निकाला। पूरे क्षेत्र में “भाजपा जिंदाबाद”, “मोदी-मोदी”, “भारत माता की जय” के नारों की गूंज सुनाई देती रही। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया और ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचकर जीत की खुशी मनाई।
इस ऐतिहासिक जीत पर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि
“एनडीए द्वारा दो-तिहाई बहुमत पाना एक ऐतिहासिक क्षण है। बिहार की जनता ने फिर साबित कर दिया कि वह विकास, सुशासन और स्थिरता चाहती है। यह अद्भुत जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और नीतियों में जनता के अटूट विश्वास को दर्शाता है।”
अग्रवाल ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं बिहार की जनता ने बीजेपी के समर्थन में इतिहास रच दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम आने वाले राजनीतिक माहौल के लिए सकारात्मक संदेश देता है और देश के हित में भाजपा की नीतियों की स्वीकार्यता को मजबूत करता है।
महानगर कार्यालय उपस्थित कार्यकर्ता महानगर उपाध्यक्ष राजेश कंबोज संकेत नौटियाल विजेंद्र थपलियाल जगदीश सेमवाल सुरेंद्र राणा अक्षर जैन आशीष शर्मा प्रदीप कुमार सुमित पांडे संतोष कोटियाल प्रदीप दुग्गल रतन चौहान मलकीत सिंह अंकुर जैन गुरप्रीत राहुल पवार पर कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, वरिष्ठ कार्यकर्ता और विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

More Stories
सीमान्त गावों के विकास एवं पलायन रोकथाम हेतु ठोस कार्ययोजना बनाये जनपद- सचिव ग्राम्य विकास !
नैनीताल पुलिस ने जंगल मे भटके बालक को ढूंढ़ने मे झोंक दीं जी जान, पुलिस और फायर बिर्गेड ने चीना पीक के जंगल में भटके बालक को रेस्क्यू कर दिया खुशी का उपहार, परिजनों ने बालक को सकुशल पाकर पुलिस का जताया आभार !
एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ा रुख — 08 लाख रुपये से अधिक कीमत के 5000 अवैध इंजेक्शन व 326 बोतल अवैध सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार !