आज देहरादून मे ओ एन जी सी ग्रीन हिल्स तेल भवन मे आयोजित कार्यक्रम मे “सासंद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा” का उद्घाटन भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा.नरेश बंसल ने किया।
आज दिनांक 2 जनवरी 2024 को डा.नरेश बंसल के प्रयास एवं ओ•एन•जी•सी के सहयोग से स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन द्वारा संचालित *सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा पैथोलॉजी लैब वैन* अनुसूचित जनजाति क्षेत्र देहरादून जिले के दुर्गम क्षेत्रों के ग्रामीणों को स्वास्थ्य का अतिरिक्त लाभ देगी।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल जी ने कहा की ओएनजीसी सी एस आर के माध्यम से लगातार सामाजिक दायित्व के कार्यों को करती है, इस परियोजना के सफल संचालन के लिए संस्था को शुभकामनाएं देते हुए ऐसी जनकल्याणकारी लाभकारी परियोजनाओं के लिए भविष्य में भी अपने सहयोग का आश्वासन दिया। डा. नरेश बंसल ने कहा कि आदरणीय प्रधान मंत्री जी के नेतृत्व मे लोगो के स्वास्थ्य की चिंता की गई व इस और आयुष्मान योजना,जन औषधि केन्द्र आदि से बहुत काम हुआ है।अब यह वैन जनता के बीच जाकर स्वास्थ्य सेवा देगी ।
संस्था संरक्षक श्री सचिन गुप्ता जी द्वारा बताया गया कि संस्था इस परियोजना के माध्यम दूर दराज के क्षेत्रो तक ग्रामीण वासियों तक स्वास्थ सेवाओं को पहुंचाने का कार्य पूरी कर्मठता के साथ करेगी I
ओएनजीसी के CSR GM श्री चंदन सुशील साजन जी ने संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि संस्था दुर्गम क्षेत्र के लिए ऐसे कार्यों को निरंतर करती आ रही है, संस्था को परियोजना की सफल संचालन की शुभकामनाएं देता दी I
सन डायग्नोस्टिक गढ़ी कैंट द्वारा संस्था को पूर्ण सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया डायग्नोस्टिक के डायरेक्टर मोहन सिंह जी एवम उनकी टीम कार्यक्रम में मौजूद रही ।
इस मौके संस्था अध्यक्ष श्री आयुष खोलिया, ongc के पूर्व GM श्री RR द्विवेदी जी,सिद्धार्थ बंसल जी,संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी मनीष नेगी, प्रमोद थापा, एल एम लखेड़ा, सागर चौधरी, दयानंद जोशी, दिनेश डोभाल,मधु जैन,पार्षद श्रीमती नंदनी शर्मा,राजकुमार तिवारी,श्रीमती सुमन सवाई,डी डी अरोरा,अमित अरोरा, दीवान प्रजापति,चंदा उनियाल,मीनाक्षी गोदियाल आदि मौजूद रहे।
More Stories
मुज़फ्फरनगर की बुढ़ाना पुलिस ने वारदात के दो घंटो के भीतर ही लूट और हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, लकड़ी के फर्नीचर व्यापारी के घर मे घुसकर दिया था घटना को अंजाम, पुलिस ने घेरा तो पुलिस पर भी बरसा दी थी गोलिया, अब पुलिस की गोली के चलते लंगड़ा होकर करा रहा है पैर का इलाज़ !
टिहरी की नरेन्द्र नगर पुलिस ने कार से बाहर निकलकर हवा खा रहे पर्यटको की निकली हवा,चलती कार से बाहर निकलकर हुड़दंग करने स्टंट करने वाले पर्यटकों की कार को थाने मे किया किया सीज़ , हरियाणा से उत्तराखंड घूमने आये थे पर्यटक !
देहरादून की दोईवाला पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,पकडे गये आरोपी के कब्ज़े से लाखो रुपयों की अवैध स्मैक हुईं बरामद, गिरफ्तार आरोपी पहले नशे कि तस्करी मे खा चूका है जेल की रोटी !