देहरादून
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत द्वितीय चरण के मतदान दिवस के अवसर पर मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली।
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में विकास के जो ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, उनका सीधा प्रभाव इस पंचायत चुनाव में देखने को मिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी इस बार रिकॉर्ड मतों से विजय हासिल करेंगे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र मसूरी में जिला पंचायत की तीनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की दमदार जीत हो रही है।
मंत्री जोशी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने गांव, गरीब, किसान, महिला और युवाओं के कल्याण के लिए जो योजनाएं धरातल पर उतारी हैं, उससे जनता का विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। यही विश्वास इस पंचायत चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत का आधार बनेगा।
More Stories
भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड को केन्द्र से मिलेगी और धनराशि, मुख्यमंत्री धामी ने केन्द्र सरकार का जताया आभार
मुख्यमंत्री धामी के सख्त निर्देश पर प्रशासन सख्त, गैर-पंजीकृत नशा मुक्ति केंद्रों पर एक्शन मोड में सरकार, राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण और एसटीएफ की संयुक्त रणनीति बिना मानकों वाले केंद्र होंगे बंद
मुज़फ्फरनगर पुलिस ने कावड़ियों को बदनाम करने और सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का प्रयास करने वाले दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार, पाकिस्तान का पुराना वीडियो डाल कर कराना चाह रहे थे हिन्दू मुस्लिम दंगा, मुज़फ्फरनगर पुलिस अब तक 15 आरोपियों को खिला चुकी है जेल की हवा !