September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बाईक सवार फौजी बाईक सहित गिरा खाई मे, दुर्घटनाग्रस्त आर्मी जवान के लिए देवदूत बनी पौड़ी पुलिस,खाई से सकुशल निकाल कर बचाई फौजी की जान, देखे रेसक्यू का विडियो।

प्राप्त सूचना के आधार पर 01.5.2023 की रात्रि को कोतवाली कोटद्वार पर सूचना मिली कि एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति कोटद्वार क्षेत्र में स्थित 5 मील के पास सड़क से खाई में गिर गया है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मय फ़ोर्स के तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीआरएफ को मौके पर आने हेतु अवगत कराया गया। पुलिस टीम द्वारा एसडीआरएफ की सहायता से घायल व्यक्ति को खाई से सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जिनकी स्थिति अब ठीक है।

घायल व्यक्ति का नाम पता:-

अमर सिंह पुत्र दलवीर सिंह, निवासी-काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार, जो आर्मी में है तथा वर्तमान में मेरठ में तैनात है|

You may have missed

Share