August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड की बडी कार्यवाही,गौंकशी करते गन्ने के खेत से पकडे दो कसाई, दो फरार आरोपीयो की तलाश मे जुटी पुलिस।

 

देवभूमी मे गौंकशी करने वाले बाज नही आ रहे ताजा मामला मंगलौर थाना क्षेत्र का है जहा उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार को मुखबिर खास द्वारा ग्राम तांशीपुर के पास सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम लाठरदेवा शेख के गन्ने के खेतों में कुछ व्यक्ति गोकशी कर रहे हैं। सूचना पर विश्वास कर कोतवाली मंगलोर से उपनिरीक्षक हाकम सिंह व कॉन्स्टेबल तेजपाल को हमराह लेकर उक्त गन्ने के खेतों में दबिश दी गई तो मौके से दो अभियुक्त गण आसमोहम्मद उर्फ आशु, सलमान पुत्रगण फुरकान निवासीगण ग्राम नगला कुबड़ा, थाना झबरेड़ा हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया जबकि दो अभियुक्तगण अंधेरे का लाभ लेकर गन्ने के खेतों में छिपकर फरार हो गए। पकड़े गए अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके एवं उनके दो मौके से फरार साथीयो अभियुक्त गण साजिद उर्फ टोला पुत्र शकूर, तस्लीम पुत्र खुरशेद निवासीगण लाठरदेवा शेख जनपद हरिद्वार द्वारा मिलकर गन्ने के खेतों में एक काले-भूरे रंग की गाय काटी गई थी। जिसके गौमांस को हम लोग मोटरसाइकिल पर बेचने की फिराक थे। मौके से लगभग 250 किलोग्राम गोमांस, गोकशी उपकरण एक पोको का टच स्क्रीन मोबाइल, दो मोटरसाइकिल आदि बरामद हुए। उक्त चारों अभियुक्त गण के विरुद्ध कोतवाली मंगलोर पर धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया। उक्त अभियुक्त आसमोहम्मद उर्फ आशु के विरुद्ध हाल ही में गोवंश टीम द्वारा कोतवाली गंगनहर में दिनाँक 09/10/22 को धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिस के संबंध में थाना झबरेड़ा में गुंडा एक्ट की कार्यवाही भी की जा चुकी है। उक्त अभियुक्त आस मोहम्मद उर्फ आशु एवं इसके भाई उस्मान व सलमान अभ्यासिक अपराधी हैं। जिनके द्वारा कई बार गोकशी का अपराध किया जा चुका है। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त*
1:- आसमोहम्मद उर्फ आशु पुत्र फुरकान उम्र 22 वर्ष ।
2:- सलमान पुत्र फुरकान उम्र 20 वर्ष निवासीगण ग्राम नगला कुबड़ा, थाना झबरेड़ा, हरिद्वार ।

*फरार अभियुक्त*
1:- साजिद उर्फ टोला पुत्र शकूर ।
2:- तस्लीम पुत्र खुरशेद निवासीगण ग्राम लाठरदेवा शेख थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार।

*बरामदगी*
1:- लगभग 250 कि0 ग्रा0 गोमांस।
2:- दो लोहे की छुरियां।
3:- तीन कुल्हाड़ी।
4:- एक इलेक्ट्रोनिक तराजू।
5:- एक लकड़ी का गुटका।
6:- दो प्लास्टिक के कट्टे।
7:- दो दोपहिया वाहन स्पेलेंडर UA08E3253 व दुसरी बिना नंबर।
8:- एक poco कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाइल।

*गोवंश स्क्वाड व कोतवाली मंगलोर पुलिस की संयुक्त टीम का विवरण:-*
1:-उ0नि0 आशीष कुमार।
2:-उ0नि0 शरद सिंह।
3:-उ0नि0 हाकम सिंह (कोतवाली मंगलोर)
4: हे0का0 356 सुनील सैनी।
5:-का0 28 प्रवीण सैनी।
6:-का0 1306 राजेन्द्र।
7: का0 1541 तेजपाल (कोतवाली मंगलोर)

You may have missed

Share