September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

अवैध रूप से शराब बेचने वालो पर रायपुर पुलिस की बडी कार्यवाई, चार दुकानदारो पर मुक़दमा दर्ज करने के बाद किया गिरफ्तार, एक जिलाबदर समय से पहले ही आकर कर रहा था शराब का धन्धा।

*रायपुर पुलिस की मटन/चिकन की दुकान व रेस्टोरेंट की आड़ मे शराब बेचने वालो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 04 दुकानदार गिरफ्तार, 04 अभियोग पंजीकृत, विभिन्न ब्रांड के 05 पेटी शराब बरामद*
*एक अभियुक्त पप्पू के विरुद्ध पूर्व मे गुंडा अधिनियम के अंतर्गत हो चुकी थी जिला बदर की कार्यवाही, समय से पहले कुछ दिन पूर्व घर आकर बेच रहा था अवैध शराब, गुंडा अधिनियम मे अलग से अभियोग पंजीकृत कर किया गिरफ्तार।*

 

वर्तमान में *पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* के निर्देशन मे जनपद देहरादून में नशे पर रोकथाम लगाये जाने व अवैध कार्यों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

उक्त अभियान को सफल बनायें जाने हेतु श्रीमान *पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में **थानाध्यक्ष रायपुर* द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर 04 टीम गठित की गई तथा गठित टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत करते हुये जानकारी प्राप्त की तो पाया गया कि तुनवाला रायपुर,भगवान दास चौक रायपुर, अपर तुनवाला रायपुर व सोडा सरोली मे कुछ मटन चिकन व रेस्टोरेंट के दुकानदार व संचालक दुकान व रेस्टोरेंट के आड़ मे अवैध शराब विक्रय कर रहे है।
इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17/01/2023 को चार अभियुक्तों को तुनवाला रायपुर,भगवान दास चौक रायपुर, अपर तुनवाला रायपुर व सोडा सरोली से अवैध देसी व अंग्रेजी की विभिन्न ब्रांड की 05 पेटी शराब के साथ 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। 04 अभियुक्तों के विरुद्ध अलग अलग धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिन्हे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ करने पर पाया गया कि अभियुक्त पप्पू पुत्र साधु राम निवासी चक तुनवाला रायपुर के विरुद्ध थाना रायपुर से गुंडा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई थी, जिसमे माह सितंबर 2022 मे पप्पू को 06 के लिये जिलाबदर के आदेश हो गये थे। रायपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त पप्पू को जिलाबदर करवा दिया था। पप्पू कुछ दिन पूर्व समय से पहले घर आ गया or शराब बेचने लग गया था। अभियुक्त पप्पू के विरुद्ध गुंडा अधिनियम मे अभियोग पंजीकृत कर उक्त अभियोग मे भी गिरफ्तार किया गया।

*अभियुक्तगणों का नाम पता*

*1- मुकदमा अपराध संख्या 40/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम व मुकदमा अपराध संख्या 45/23 धारा 3/ 10 गुंडा अधिनियम*
अभियुक्त पप्पू पुत्र साधु राम निवासी चक तुनवाला रायपुर।

*2 मुकदमा अपराध संख्या 41/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम*
अभियुक्तों मोनू पुत्र सुरेश निवासी भगवान दास चौक रायपुर देहरादून
व्यवसाय -मटन चिकन की दुकान भगवान दास चौक के पास

*3 मुकदमा अपराध संख्या 42/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम*
अंकित कुमार पुत्र रमेश चंद्र
निवासी अपार तुनवाला रायपुर देहरादून

*4 मुकदमा अपराध संख्या 43/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम*
रवि पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी स्वारी रतन वेडिंग प्वाइंट कुआं वाला डोईवाला
व्यवसाय सोडा सरोली में मटन चिकन की दुकान है

*बरामद माल* — विभिन्न ब्रांड की 05 पेटी शराब

*पुलिस टीम*

टीम प्रभारी – so कुन्दन राम ps रायपुर
टीम A
वरिष्ठ उपनिरीक्षक आशीष रावत
अपर उप निरीक्षक सुबोध कुमार
कांस्टेबल भुवनेश कुमार

टीम B
उप निरीक्षक नरेंद्र चौधरी
कॉन्स्टेबल किशनपाल
कांस्टेबल वेद प्रकाश
कॉन्स्टेबल शिवराज

टीम C
उप निरीक्षक राजीव धारीवाल
हेड कांस्टेबल प्रदीप
कॉन्स्टेबल शाहिद जमाल

टीम D
अपर उप निरीक्षक राजकुमार बमोला
कॉन्स्टेबल दीपक
कॉन्स्टेबल हेमराज

You may have missed

Share