
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
दिनांक 20.09.25 को वादी निवासी ग्राम पुहाना थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा ख़ुद की नाबालिग पुत्री उम्र लगभग 15 वर्ष को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में अभियुक्त शाहनवीर व अन्य लोगों के विरुद्ध मु0अ0सं0 316/2025 धारा-137(2) बीएनएस दर्ज किया गया।
नाबालिग लड़की के अपहरण को गम्भीरता से लेते हुए थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा तत्काल टीमें गठित कर ठोस सुरागरस्सी पतारसी करते हुए 24 घंटे के भीतर नाबालिग को सकुशल बरामद करते हुए अपहरणकर्ता को दबोचा गया।
अपह्ता/पीड़ता के बयानों के आधार पर प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता की धारा 87/65 व 5(ठ)/6 पोक्सो अधि0 की बढ़ौत्तरी की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –*
शाहनवीर पुत्र इश्फाक निवासी ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरि0 उम्र 19 वर्ष
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 पुनीत दनौषी
2-उ0नि0 किरन गुन्साई
3-कानि0 135 अमित कुमार

More Stories
दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, सिनियर सिटीजन से भेंट कर जाना उनका हाल, दिलाया हर सम्भव सहायता का भरोसा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, शादी समारोह के दौरान वेडिंग पॉइंट के बाहर रैकी कर वाहन चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम
मुख्यमंत्री धामी द्वारा बागेश्वर में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन एवं मंदिर में पूजा-अर्चना