सहस्त्रधारा पर्यटक स्थल में सफाई अभियान चलाया गया। एलआईसी एचएफएल के प्रोजेक्ट ग्रीन टुमॉरो के द्वारा कार्यरत वेस्ट वॉरियर्स संस्था, मसूरी वन प्रभाग की टीम एवम सहस्त्रधारा व्यापार संघ ने एकजुट होकर देहरादून के सहस्त्रधारा में सुबह सफाई अभियान शुरू किया , जिसमे रेंजर शिव प्रसाद गैरोला जी ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई, जिसका मकसद हम जहा रहे वह स्वच्छता बनाए रखे।
आज के इस सफाई अभियान में 123 kg सूखा कचरा इक्कठा किया गया जिसको स्वच्छता केंद्र में पहुचाकर पुनः अलग अलग किया जाएगा। संस्था से असलम खान के द्वारा सभी से हर व्यापारी से कचरे को अपने स्तर पर ही अलग अलग करने का सुझाव साझा किया ताकि उस कचरे को पुनः चक्रित कर इस्तेमाल किया जा सके ।जिला पंचायत सदस्य बीर सिंह चौहान,व्यापार से राकेश ,दिनेश आदि ने सभी को स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए धन्यवाद किया एवम समय समय पर इस मुहिम को करते रहे और अपने गांव में भी स्वच्छ पंचायत बनाने पर जोर दिया ।
More Stories
एसएसपी दून द्वारा कांवड यात्रियों को फूल माला पहनाकर किया उनका स्वागत, सभी श्रद्धालुओं को मिष्ठान वितरित कर उनकी सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिये दी अपनी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री धांई ने आईटी पार्क स्थित राज्य आपदा परिचालन केन्द्र से प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा
सीएम धामी ने ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत संचालित गेमचेंजर योजनाओं-मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना, ग्रोथ सेंटर योजना, हाउस ऑफ हिमालयाज तथा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की