
बाहरी प्रदेशो से आकर रेहडी पटरी और फेरी वालो की समय समय पर मिलने वाली अपराधिक घटनाओ मे संलिप्ता के चलते और स्वतन्त्रता दिवस पर कीसी अनहोनी को रोकने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष कुंदन राम के नेतृत्व में 03 पुलिस टीम गठित की गई, सभी टीमों को भली भाति ब्रीफ कर सत्यापन फॉर्म उपलब्ध कराए गए। पुलिस टीम द्वारा प्रातः 6:00 बजे से जीटीएम द कैपिटल सहस्त्रधारा रोड, गणपति एनक्लेव, राजाराम बिहार, मंदाकिनी बिहार आदि क्षेत्रों में निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, मजदूरों आदि 450 परिवारों का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान किरायेदारों का सत्यापन ना कराए जाने पर 26 मकान मालिकों का चालान पुलिस एक्ट मे किया गया तथा 260000/- रूपये जुर्माना अधिरोपित किया गया। सत्यापन की इस कार्यवाही से पूर्व सभी मकान मालिकों को पूर्व में सूचित किया गया था कि अपने किरदारों का सत्यापन कराये। क्षेत्रीय जनता द्वारा पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा की गई।

*पुलिस टीम*
*टीम प्रभारी* – so कुन्दन राम
*टीम प्रथम –जीटीएम द कैपिटल सहस्त्रधारा रोड, गणपति एनक्लेव*
*वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवीन जोशी*
उप निरीक्षक राजेश जसवाल
उ.नि.रविन्द्र सिह नेगी
म.उ.नि. हेमलता
उप निरीक्षक रमन बिष्ट
उप निरीक्षक प्रेम सिंह नेगी
उप निरीक्षक तनुजा
अपर उपनिरीक्षक विजय प्रताप
कॉन्स्टेबल हिमांशु
का. मनोज
चीता 46
चीता 47
*टीम द्वितीय – राजाराम बिहार*
उ.नि.रमन बिष्ट
उ.नि.तेज पालसिह
चीता 48 रात्री कर्म. गण
चीता मालदेवता रात्री कर्म. गण
*टीम तृतीय – मंदाकिनी बिहार*
उ.नि.राजीव धारीवाल
अ.निरीक्षक राजकुमार बमोला
म.उ.नि.भावना
चीता 46 रात्रि कर्म. गण
चीता बालावाला रात्रि कर्म गण

More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया
सरेराह युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार