January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

स्वतन्त्रता दिवस के पूर्व थाना रायपुर ने बडे स्तर पर चलाया सत्यापन अभियान, लापरवाह मकान मालिको से वसूले करीब तीन लाख,संदिग्ध लगने वालो से बारीकी से की पूछताछ।

बाहरी प्रदेशो से आकर रेहडी पटरी और फेरी वालो की समय समय पर मिलने वाली अपराधिक घटनाओ मे संलिप्ता के चलते और स्वतन्त्रता दिवस पर कीसी अनहोनी को रोकने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष कुंदन राम के नेतृत्व में 03 पुलिस टीम गठित की गई, सभी टीमों को भली भाति ब्रीफ कर सत्यापन फॉर्म उपलब्ध कराए गए। पुलिस टीम द्वारा प्रातः 6:00 बजे से जीटीएम द कैपिटल सहस्त्रधारा रोड, गणपति एनक्लेव, राजाराम बिहार, मंदाकिनी बिहार आदि क्षेत्रों में निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, मजदूरों आदि 450 परिवारों का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान किरायेदारों का सत्यापन ना कराए जाने पर 26 मकान मालिकों का चालान पुलिस एक्ट मे किया गया तथा 260000/- रूपये जुर्माना अधिरोपित किया गया। सत्यापन की इस कार्यवाही से पूर्व सभी मकान मालिकों को पूर्व में सूचित किया गया था कि अपने किरदारों का सत्यापन कराये। क्षेत्रीय जनता द्वारा पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा की गई।

*पुलिस टीम*

*टीम प्रभारी* – so कुन्दन राम

*टीम प्रथम –जीटीएम द कैपिटल सहस्त्रधारा रोड, गणपति एनक्लेव*

*वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवीन जोशी*
उप निरीक्षक राजेश जसवाल
उ.नि.रविन्द्र सिह नेगी
म.उ.नि. हेमलता
उप निरीक्षक रमन बिष्ट
उप निरीक्षक प्रेम सिंह नेगी
उप निरीक्षक तनुजा
अपर उपनिरीक्षक विजय प्रताप
कॉन्स्टेबल हिमांशु
का. मनोज
चीता 46
चीता 47

*टीम द्वितीय – राजाराम बिहार*

उ.नि.रमन बिष्ट
उ.नि.तेज पालसिह
चीता 48 रात्री कर्म. गण
चीता मालदेवता रात्री कर्म. गण

*टीम तृतीय – मंदाकिनी बिहार*

उ.नि.राजीव धारीवाल
अ.निरीक्षक राजकुमार बमोला
म.उ.नि.भावना
चीता 46 रात्रि कर्म. गण
चीता बालावाला रात्रि कर्म गण

You may have missed

Share