July 22, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

राजधांनी के पटेलनगर क्षेत्र मे धडल्ले से बिक रहा था गौमांस, गौवंश का मीट बेचते बाप बेटा चढे गोवंश संरक्षण स्क्वाड के हत्थे,एक फरार आरोपी की तलाश मे जुटी पुलिस।


*उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड एवं कोतवाली पटेलनगर देहरादून पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*

*भैंस के मीट की आड़ में बिना लाइसेंस के गौमांस बेचने वाले बाप- बेटा गिरफ्तार*

उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की टीम को जनपद देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिमला बायपास तिराहे पर मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि मोहल्ला नया नगर मेहूवाला में मोनू अली एवं उसका पिता जाबिर अली अपनी मीट की दुकान पर भैंस के मीट की आड़ में गौमांस बेच रहे हैं इस सूचना पर विश्वास कर स्थानीय पुलिस चौकी आईएसबीटी से संपर्क कर उप निरीक्षक सुनील कुमार एवं कॉन्स्टेबल 786 विनोद बचकोटी को हमराह लेकर उक्त पते पर दबिश दी गई तो उक्त दुकान से अभियुक्त मोनू अली एवं जाबिर अली को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से लगभग 78 किलोग्राम गौमांस, गोकशी उपकरण छुरी, कुल्हाड़ी, सुआ, चापड, लकड़ी का गुटका व इलेक्ट्रोनिक तराजू बरामद हुए जिन्होंने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा अभी-अभी अमजद पुत्र शहीद निवासी मेहुवाला के द्वारा दिए गए गौमांस को काट छांट कर सस्ते भाव में मिलने पर ऊंचे दामों में अपनी भैंस के मीट की दुकान पर भैंस के मीट के रुप में गाय का मीट बेचा जा रहा था उक्त दोनों से दुकान का लाइसेंस एवं बरामद गौमांस का बिल तलब किया गया तो दिखाने में कासिर रहे। मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर गौमांस का सैंपल लिया गया तथा शेष गौ मांस को हरबंस वाला में गहरा गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया एवं मौके पर पकड़े गए दोनों अभियुक्तगण व फरार अभियुक्त अमजद के विरुद्ध कोतवाली पटेलनगर, देहरादून में मुकदमा अपराध संख्या – 262/23 धारा 5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त*
1:- मोनू अली पुत्र जाबिर अली उम्र 25 वर्ष।
2:- जाबिर अली पुत्र शरीफ अहमद उम्र 62 वर्ष निवासीगण मौहल्ला नयानगर, मेहुवाला, पटेल नगर, देहरादून।

*फरार अभियुक्त*
1:- अमजद पुत्र शहीद निवासी मेहुवाला, पटेलनगर, देहरादून।

*बरामदगी*
1:- लगभग 78 कि0ग्रा0 गोमांस।
2:- 01 लोहे की छुरी।
3:- 01 कुल्हाड़ी।
4:- 01 लोहे की छुरी।
5:- 01 लोहे का सुआ।
6:- 01लकड़ी का गुटका।
7:- 01 इलेक्ट्रॉनिक तराजू।

*गोवंश स्क्वाड टीम का विवरण:-*
1:-उ0नि0 आशीष कुमार।
2:-अ0उ0नि0 ऋषिपाल सिंह।
3:-हे0का0 356 सुनील सैनी।
4:-का0 1306 राजेन्द्र।
5:-का0 28 प्रवीण सैनी ।
6:-का0 277 ब्रज किशोर।
7:-म0का0 129 लखमीरी।

*कोतवाली पटेलनगर देहरादून पुलिस का विवरण*
1:-उ0नि0 सुनील कुमार।
2:-का0 786 विनोद बचकोटी।

You may have missed

Share