इस साल यानी 2023 मे मलमास के चलते 14 जनवरी तक मांगलिक कार्यों पर विराम लगा हुआ है। अब मांगलिक कार्य 15 जनवरी से शुरू होंगे। मलमास 14 जनवरी 2023 की रात 8:45 बजे तक रहेगा। नए साल यानि वर्ष 2023 का पहला साया 15 जनवरी को होगा। दुर्गम्या ज्योतिष संस्थन के निदेशक राकेश गुप्ता ने बताया कि पंचांग के अनुसार साल 2023 में विवाह के कुल 59 शुभ मुहूर्त हैं। इनमें जनवरी में 9, फरवरी में 13, मई में 14, जून में 11, नवंबर में 5 और दिसंबर में 7 विवाह मुहूर्त हैं। नए साल के मई माह में सर्वाधिक 14 साये होंगे। इस बीच, बसंत पंचमी, रामनवमी, भड़ल्या नवमी, अक्षय तृतीया सहित कई अबूझ साये भी होंगे। मार्च 2023 में होलाष्टक और अप्रैल में खरमास लगने पर मांगलिक कार्य नहीं होंगे। 29 जून से चातुर्मास शुरू हो जाएगा। अधिकमास होने से पांच महीने चातुर्मास रहेगा। इससे देवशयनी एकादशी 29 जून से 23 नवंबर देवउठनी एकादशी तक साये नहीं हो सकेंगे। देवउठनी एकादशी का अबूझ साया रहेगा। इसके बाद लग्न मुहूर्त शुरू होंगे।
इसमें विवाह करना शुभ एवं कल्याणकारी रहेगा। प्रत्येक वर्ष में कुल पांच स्वयं सिद्ध मुहूर्त होते हैं। इनमें फुलेरा दौज, देवउठनी एकादशी, वसंत पंचमी, विजया दशमी और अक्षय तृतीया शामिल हैं। इन पांच दिनों में मुहूर्त न होते हुए भी शुभ कार्य किए जा सकते हैं। यह दिवस अपने आप में ही सिद्ध मुहूर्त हैं। 26 जनवरी वसंत पंचमी, 21 फरवरी फुलेरा दौज, 22 अप्रैल अक्षय तृतीया, 27 जून भड़ल्या नवमी और 23 नवंबर देवउठनी एकादशी है।
18 फरवरी महाशिवरात्रि पर परिघ व शिवयोग में वर्षों बाद शादी के लिए अबूझ मुहूर्त रहेगा। इस दिन विवाह समारोह की तिथि बेहद शुभ है। 15 मार्च से 14 अप्रैल तक मीन के सूर्य खरमास में शादियां बंद रहेंगी। गुरू शुक्र 21 मार्च से 29 अप्रैल तक अस्त रहेंगे। 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया शादी का अबूझ मुहूर्त माना गया है। ज्योतिष शास्त्र अनुसार गुरू अस्त होने के कारण शादी वर्जित मानी गई हैं। शादियां नहीं होंगी। 27 जून भड़ली नवमी गुप्त नवरात्र में शादी का अबूझ मुहूर्त। 29 जून देवशयनी एकादशी से 23 नवंबर देवउठनी एकादशी रहेगा। चातुर्मास में कर्क, सिंह, कन्या, तुला के सूर्य में चार माह शादियां बंद रहेंगी। 16 दिसंबर से 14 जनवरी 2024 तक धनु के सूर्य खरमास में विवाह बंद रहेंगे।
विवाह शुभ मुहूर्त 2023
पंचांग के अनुसार साल 2023 में विवाह के कुल 59 शुभ मुहूर्त हैं। इनमें जनवरी में 9, फरवरी में 13, मई में 14, जून में 11, नवंबर में 5 और दिसंबर में 7 विवाह मुहूर्त हैं।
जनवरी – 15, 16, 18, 19, 25, 26, 27, 30, 31
फरवरी – 6, 7, 8, 9 10, 12, 13, 14, 15, 17, 22 23, 28
मई- 4, 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29, 30
जून- 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26, 27
नवंबर – 23, 24, 27, 28, 29
दिसंबर- 5, 6, 7 8, 9, 11, 15 का शुभ मुहूर्त बताया जा रहा है।
More Stories
एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर हल्द्वानी पुलिस ने लिफाफा गैंग का किया पर्दाफाश, लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपियों के कब्ज़े से लुटा गया सामान किया बरामद !
दिन-दहाड़े बंद घर में चोरी करने वाला हिस्ट्रीशीटर साथी सहित लालकुऑ पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपियों के कब्ज़े से चोरी किये सोने-चॉदी के जेवरात व अवैध तमंचा, कारतूस किये बरामद, बिना नम्बर मोटर साइकिल से देते थे घटना को अंजाम !
देहरादून की विकासनगर पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारी को किया गिरफ्तार,आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा ने अवैध शराब की बरामद !