राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
दिनांक 20/10/24 की शाम नगला इमरती के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एक युवक घायल हो गया था। प्राप्त शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।
आज सांय थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत रोकने का इशारा करने पर अज्ञात युवकों द्वारा फायरिंग करने पर पुलिस टीम ने मोर्चा सम्भाल जवाबी फायरिंग की तो गोली लगने से नीतीश पुत्र प्रदीप कुमार नि ग्राम गंगनौली कोतवाल लक्सर हरिद्वार घायल हो गया। पुलिस टीम ने घायल बदमाश को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। एनकाउंटर के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 03 बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम की कॉम्बिंग जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सहित अन्य पुलिस ऑफिसर्स पहले एनकाउंटर स्थल तत्पश्चात चिकित्सालय पहुंचे व घायल बदमाश के बारे में आवश्यक जानकारी कर मातहत को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि घायल बदमाश नितीश वर्तमान में ई रिक्शा स्टैंड रोड़ी बेल वाला में काम करता है व वर्ष 2022 में थाना खुर्जा देहात बुलंद शहर से डकैती, पुलिस मुठभेड़, आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है।
दिनांक 20/10/24 की सुबह दोस्त द्वारा किसी व्यक्ति से हुए झगड़े का बदला लेने की बात कहकर बुलाने पर नितीश पहले कुहखेड़ा तिराहा और फिर दोस्तों के साथ नगला इमरती अंडर पास पहुंचा जहां इन सभी ने चालक को जान से मारने की नियत से थार कार पर अंधा धुंध फायरिंग कर दी जिससे एक राहगीर के भी गोली लग गईं। इसके बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस टीमें अब घटना में शामिल अन्य बदमाशों को जल्द से जल्द कानून के कटघरे में खड़ा करने के लिए मेहनत कर रही हैं।
*बरामदगी-*
1- तमंचा – 01
2- जिंदा कारतूस- 01
3- खोखा कारतूस- 03
4- घटना में प्रयुक्त बाइक- 01
*पुलिस टीम थाना बहादराबाद-*
1- थानाध्यक्ष नरेश राठौर
2- उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार
3- हे0कां0 देशराज
4- कां0 बलवंत
*पुलिस टीम कोतवाली रुड़की-*
1- उ0नि0 विपिन कुमार
2- हे0कां0 नूर अली
3- हे0कां0 मनमोहन भंडारी
More Stories
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !