चमनलाल कौशल (राष्ट्रीय दिया समाचार)डोईवाला
डोईवाला नगर मंडल के सभी 54 बूथो पर पीएम मोदी की मन की बात को ध्यान पूर्वक कार्यकर्ताओं और जनता ने सुना
बूथ नंबर 80 के मुख्य अतिथि ऋषिकेश जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट मौजूद रहे,
प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने मन की बात के 99 एपिसोड में कहा हमारे देश में परमार्थ सर्वोपरि रखा गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के परिवार से बात की जिसमें अपनी 39 दिन की बेटी की मौत होने के बाद उसके अंग दान किए, इसलिए हमें दधीचि जैसे दानियो की गाथाएं सुनाई जाती हैं साल 2013 में हमारे देश में ऑर्गन डोनेशन के 5000 से भी कम केस थे लेकिन 2022 में यह संख्या बढ़कर 15000 से ज्यादा हो गई है
ऑर्गन डोनेशन करने वाले व्यक्तियों ने उनके परिवार में वाकई बहुत पुण्य का काम किया है जो लोग ऑर्गन डोनेशन का इंतजार करते हैं वह जानते कि इंतजार का एक-एक पल गुजारना कितना मुश्किल होता है ऐसे में जब कोई अंग दान या देह दान करने वाला मिल जाता है तो उसमे ईश्वर का स्वरूप ही नजर आता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति की सराहना करते हुए कहा कि नारी शक्ति उभरती भारतीय शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है उन्होंने कहा कि नवरात्रि का पर्व है नारी शक्ति की उपासना का समय है आज भारत का जो सामर्थ्य नए सिरे से निखर कर सामने आ रहा है उसमें बहुत बड़ी भूमिका हमारी नारी शक्ति की है हाल फिलहाल ऐसे कितने ही उदाहरण हमारे सामने आए हैं नागालैंड में 75 साल में पहली बार 2 महिला विधायक अपनी जीत के साथ विधानसभा पहुंचे हैं उन्होंने इस बात पर गर्व जताया कि एशिया कीवंदे मातरम की सुरेखा यादवपहली महिला लोको पायलट बन है, उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल को मन की बात का 100 वा एपिसोड की तैयारियों अभी से तैयारियां शुरू हो गई है ।
More Stories
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता, मंत्री जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
देहरादून की धड़कन ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर सौन्दर्यीकरण, जिला प्रशासन द्वारा देहरादून सिटी में स्थापित 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, पुलिस थाना, चौकियों में एक साथ बजेंगे लांग रेंज इमरजेंसी सायरन, पैनिक की नहीं कोई बात