राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
जनपद पौड़ी में ऋषिकेश से श्री नीलकंठ मंदिर के लिए भक्ति, श्रद्धा और उमंग से परिपूर्ण कांवड़ यात्रा का प्रथम चरण आरंभ हो चुका है। जैसै-जैसे गंगाजल लेकर हरिद्वार से नीलकंठ महादेव की ओर शिवभक्तों का सैलाब उमड़ रहा है, संपूर्ण यात्रा मार्ग पर भारी भीड़-भाड़ का माहौल शुरू हो रहा है। इस पैदल यात्रा में चल रहे जनसमूह की सुरक्षा, सुविधा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पौड़ी पुलिस पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है।
यात्रा मार्ग पर हर मोर्चे पर तैनात पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को पूर्ण निष्ठा, जोश और सेवा-भाव से निभा रहे हैं। प्रमुख पड़ावों, घाटों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, पार्किंग स्थलों, बैरिकेडिंग प्वाइंट्स और पैदल मार्गों पर पुलिस बल मुस्तैदी से डटा हुआ है। भीड़ नियंत्रण, यातायात सुचारू संचालन, महिला सुरक्षा, मेडिकल सहायता और खोया-पाया केंद्रों की व्यवस्था लगातार सक्रिय है।
पौड़ी पुलिस की प्राथमिकता है – शिवभक्तों की आस्था की रक्षा और यात्रा की सफलता। सभी श्रद्धालु प्रशासन का सहयोग करें और नियमों का पालन करें और किसी भी समस्या की स्थिति में निकटतम पुलिस सहायता केंद्र से संपर्क करें।
More Stories
केदारनाथ धाम यात्रा करने वालो को लगा झटका,सड़क पर भारी मलबा आने से गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग के बीच पैदल मार्ग कल रात से है बंद,मौसम के अनुकूल रहने पर मार्ग के सुचारु होने में लगेंगे 2से 3 दिन !,
जन संघर्ष मोर्चा ने सिंहपुरा- नावघाट पुल की कनेक्टिविटी का उठाया मामला, दलाली के चक्कर में पुल की एप्रोच रोड को ही भूलने का लगाया आरोप, मुद्दा उठने के बाद मुख्य सचिव ने फिर दिये कार्यवाही के निर्देश !
एसएसपी टिहरी के निर्देश पर थत्यूड़ पुलिस ने इंटर कालेज मे लगायी पाठशाला, मौजूद छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम यातायात और महिला अपराध की जानकारी देकर किया जागरूक !