September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बालिग होते ही लग गया अवैध धंधो मे,स्मैक का करने लगा कारोबार,पुलिस ने पहुचा दिया हवालात।

रिपोर्ट =हिमांशु गौड(राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अवैध मादक पदार्थ / शराब तस्करी की रोकथाम के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक विकासनगर* द्वारा प्राप्त आदेश के क्रम में टीमें गठित कर रवाना की गई!

उक्त के क्रम में गठित टीम द्वारा कल दिनांक 17.12. 2022 को भट्टा रोड, विकास नगर के पास से जुबेर पुत्र वकील निवासी मुस्लिम बस्ती जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष को *06.45 ग्राम अवैध हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर अंतर्गत *धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट* पंजीकृत किया गया अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा

 

*नाम पता अभियुक्त*

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

*जुबेर पुत्र वकिल निवासी मुस्लिम बस्ती थाना विकास नगर, जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष*

 

*बरामदगी*

“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””

1. *06.45 ग्राम अवैध स्मैक*

2. *UK 16b 0517 scooty Maestro black rang*

 

पुलिस टीम

“”””””””””””””””””””””””””””””“””””“””””

1. उपनिरीक्षक किशन देवरानी चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली विकासनगर

2. कॉन्स्टेबल इकरार

3.का0 मोनू

You may have missed

Share