August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

जिला मजिस्ट्रेट देहरादून के आदेशानुसार विकासनगर पुलिस ने 4 को किया 6माह के लिए जिलाबदर,पुलिस ने हिदायत के साथ भेजा सीमा से बाहर।

हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई
👉 *जिला बदर कार्यवाही में 04 अभियुक्तों को 06 माह के लिए जनपद की सीमा से किया गया निष्कासित*
“”””””””””””””””””””””””””””
👉 * जिला मजिस्ट्रेट देहरादून* के आदेश दिनांक 17/01/2023 के क्रम में विभिन्न गुंडा अधिनियम के वादों में आपराधिक प्रवृत्ति में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली विकास नगर पुलिस द्वारा जिला बदर की कार्यवाही में 4 अभियुक्तों को जनपद की सीमा से 06माह के लिए निष्कासित किया गया है

*विवरण*

1 *वाद संख्या 33/18धारा 3(1) गुंडा अधिनियम बनाम शाहिद उर्फ शालू पुत्र निन्हा निवासी पहाड़ी गली विकासनगर देहरादून*

2 *वाद संख्या 34/18 धारा 3(1) गुंडा अधिनियम बनाम अब्दुल सत्तार पुत्र जहूर हसन निवासी जीवनगढ़ विकासनगर*

3 *वाद संख्या 54/18धारा 3(1) गुंडा अधिनियम बनाम मेहरबान उर्फ माठू पुत्र इकबाल निवासी कुंजा ग्रांट विकासनगर*

4 *वाद संख्या 01/19धारा 3(1) गुंडा अधिनियम बनाम सुरेंद्र पुत्र प्रताप निवासी निकट सेंट पॉल स्कूल बाबूगढ़ विकासनगर*

*पुलिस टीम*
1 *उपनिरीक्षक प्रवीण सैनी*
2 *कांस 364सोहन*
3 *कांस 1226मुकेश*
4 *कांस 1672तेजेंद्र*
5 *कांस 1056राजेश*

You may have missed

Share