हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई
👉 *जिला बदर कार्यवाही में 04 अभियुक्तों को 06 माह के लिए जनपद की सीमा से किया गया निष्कासित*
“”””””””””””””””””””””””””””
👉 * जिला मजिस्ट्रेट देहरादून* के आदेश दिनांक 17/01/2023 के क्रम में विभिन्न गुंडा अधिनियम के वादों में आपराधिक प्रवृत्ति में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली विकास नगर पुलिस द्वारा जिला बदर की कार्यवाही में 4 अभियुक्तों को जनपद की सीमा से 06माह के लिए निष्कासित किया गया है
*विवरण*
1 *वाद संख्या 33/18धारा 3(1) गुंडा अधिनियम बनाम शाहिद उर्फ शालू पुत्र निन्हा निवासी पहाड़ी गली विकासनगर देहरादून*
2 *वाद संख्या 34/18 धारा 3(1) गुंडा अधिनियम बनाम अब्दुल सत्तार पुत्र जहूर हसन निवासी जीवनगढ़ विकासनगर*
3 *वाद संख्या 54/18धारा 3(1) गुंडा अधिनियम बनाम मेहरबान उर्फ माठू पुत्र इकबाल निवासी कुंजा ग्रांट विकासनगर*
4 *वाद संख्या 01/19धारा 3(1) गुंडा अधिनियम बनाम सुरेंद्र पुत्र प्रताप निवासी निकट सेंट पॉल स्कूल बाबूगढ़ विकासनगर*
*पुलिस टीम*
1 *उपनिरीक्षक प्रवीण सैनी*
2 *कांस 364सोहन*
3 *कांस 1226मुकेश*
4 *कांस 1672तेजेंद्र*
5 *कांस 1056राजेश*
More Stories
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन
शराब की खुमारी, दून पुलिस ने उतारी, शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले वाहन चालक को किया गिरफ्तार, वाहन की खिड़कियों से बाहर निकलकर हुड़दंग करने वाले 3 अभियुक्तों के विरूद्ध की वैधानिक कार्यवाही
महाराज ने पंचायतीराज राज्य मंत्री बघेल से की शिष्टाचार भेंट, क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव कराये जाने के निमित्त राज्यों को शक्ति प्रदान करने का किया अनुरोध