January 31, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देवाल क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की डीएम से लगायी गुहार

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मंगलवार को एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी को मिला तथा ज्ञापन सौंपा।

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता हीरा सिंह गढ़वाली, ग्राम प्रधान वाण पुष्पा देवी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय भराण में वर्तमान समय में 28 छात्र-छात्राऐं अध्ययनरत हैं। साथ ही छह वर्ष की आयु के 18 बच्चे है। भराण में लगभग 350 परिवार रहते है। गांव के लिए जो आंगनवाडी केंद्र संचालित है वह चार किलोमीटर की दूरी पर है ऐसे में यहां के बच्चों को आंगनवाडी का लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्होंने गांव के लिए अलग से आंगनवाडी केंद्र खोले जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने लोहजंग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की भी मांग की है। उनका कहना है कि जब भी गांव में कोई बीमार पड़ता है अथवा गर्भवती महिलाओं को चिकित्सालय लाना पड़ता है तो उन्हें 50 किलोमीटर की दूरी पर देवाल आना पड़ता है ऐसे में ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यदि यहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना हो जाती है तो ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से रणधार से औली तक रोप वे की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक इस पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पायी है। यदि यहां पर रोप वे का निर्माण हो जाता है तो पर्यटको के साथ ही स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि उनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक कार्रवाई की जाए। इस मौके पर हीरा सिंह गढ़वाली, दीवान सिंह बिष्ट, गोलू बिष्ट, अवतार सिंह, मान सिंह, तारा सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।

You may have missed

Share