उत्तराखंड में अनुष्का प्रीतम ने तोड़े सभी रिकॉर्ड…12 वी में प्राप्त किए 99.2 फीसदी…..
देहरादून: रिजल्ट जारी, अनुष्का प्रीतम ने तोड़े सभी रिकॉर्ड…प्राप्त किए 99.2 फीसदी अंकसीबीएसई बोर्ड ने सोमवार (13 मई) को 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है। रुद्रपुर एमीनिटी स्कूल की छात्रा अनुष्का प्रीतम ने 99.2 फीसदी अंक हासिल किए। अनुष्का प्रीतम कॉमर्स की छात्रा हैं।
सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। वहीं, रुद्रपुर एमीनिटी स्कूल की छात्रा अनुष्का प्रीतम ने 99.2 फीसदी अंक हासिल किए। अनुष्का प्रीतम कॉमर्स की छात्रा हैं।
अनुष्का ने हाईस्कूल में 99.4 फीसदी अंक हासिल कर स्टेट में दूसरा स्थान हासिल किया था।अनुष्का के पिता अंजनी कुमार स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर में डॉक्टर हैं और दादा सिद्धेश्वर प्रसाद भी डॉक्टर रहे हैं। अनुष्का ने बताया कि वह रोजाना 14 से 16 घंटे पढ़ाई करती थी।


More Stories
ऑपरेशन स्माइल टीम पौड़ी के लगातार प्रयासों से 01 वर्ष से गुमशुदा महिला की उत्तर प्रदेश से हुई सकुशल बरामदगी, महिला को सुरक्षित बरामद कर महिला के स्वेच्छानुसार पुलिस द्वारा की गई आवश्यक वैधानिक कार्यवाही।
आगामी केदारनाथ यात्रा को लेकर रुद्रप्रयाग पुलिस ने कसी कमर,नगर की पार्किंग और अतिक्रमण मुक्त सड़कों के लिए सीएलजी बैठक में बनी रणनीति !
कार सवार और बुलेट चालक को महंगा पड़ा शराब पीकर वाहन चलाना, पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्यवाही कर वाहन किये जब्त !