December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स के हाथ लगी बडी सफलता ,करीब 55 लाख रूपयो की अवैध स्मैक के साथ ड्रग डीलर को किया गिरफ्तार,छोटी छोटी मछलियो के बाद मगरमच्छ को किया काबू।

🔸 *एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स की नशा तस्करी के खिलाफ एक और जबरदस्त स्ट्राइक, अबकी बार देहरादून में ड्रग्स पेडलरों को नशा उपलब्ध कराने वाले ड्रग्स.डीलर को किया गिरप्तार।*
🔸 *एस.टी.एफ. की एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स ने देर रात श्यामपुर थाना क्षेत्र हरिद्वार से 55 लाख रूपये की स्मैक के साथ किया एक नशा तस्कर गिरप्तार।*
🔸 *पकड़े गये नशा तस्कर से 550 ग्राम स्मैक बरामद।*
🔸 *एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स द्वारा इस वर्ष अब तक 42 नशा तस्करों से 02 करोड़ 52 लाख रूपये की अवैध ड्रग्स बरामद की गयी है।*

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ को दिये हुए है जासके चलते ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा थाना श्यामपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए देर रात में थाना श्यामपुर, जनपद हरिद्वार स्थित कांगड़ी के पास से अभियुक्त अमित कुमार पाल पुत्र ऋषिपाल निवासी यमुनोत्री एनक्लेव सेवला कला थाना पटेलनगर जिला देहरादून से 550 ग्राम स्मैक बरामद की गई जिसके द्वारा पूछताछ पर बताया कि यह स्मैक बरेली से लेकर आया था ,जिसको वह पटेलनगर व आस पास के स्कूल कॉलेजों में अपने पैडलरो के माध्यम से बिक्री करता है।* इस पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ में पकड़े

गये नशा तस्कर से कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर कार्यवाही की जायेगी।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-*
1 अमित कुमार पाल पुत्र ऋषिपाल निवासी यमुनोत्री एनक्लेव सेवला कला पटेलनगर देहरादून उम्र 37 वर्ष
बरामदगी का विवरण- 550 ग्राम अवैध स्मैक

*अभि0गण का आपराधिक इतिहासः-*
अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी थाना विकासनगर व थाना डालनवाला में एनडीपीएस का एक एक मुकदमा पंजीकृत है।

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स द्वारा इस वर्ष काफी नशा तस्करों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स द्वारा इस वर्श में अभी 42 बड़े नशा तस्करों को गिरप्तार किया गया है, जिसके कब्जे से लगभग 02 किग्रा स्मैंक, 23 किग्रा चरस, 07 कि0ग्राम अफीम, 1500 नशीले इन्जेक्षन, साढे चार लाख नशीली दवाईयां एवं 17 लाख नकली एण्टी वायोटिक कैप्सूल और गोलियां बरामद की गयी हैं। पकड़े गये समस्त उपरोक्त बरामद ड्रग्स की कुल कीमत 02 करोड़ 52 लाख रूपये करीब आंकी गयी है

इसके साथ ही एसएसपी एसटीएफ ने *एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स से संपर्क हेतु फोन नम्बर भी जारी किये है और अपील की है कि अगर आप इन नम्बरो पर कोई सूचना देते है तो आपकी पहचान गुप्त रक्खी जायेगी …. 0135 -2656202, 9412029536*

*नोट– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा एएनटीएफ टीम को उनके इस सराहनीय कार्य के लिए ₹5000 नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है।*

*एएनटीएफ/एसटीएफ पुलिस टीम -*
01-निरीक्षक शरद चंद्र गुसांईं
02-उप निरीक्षक विकास रावत
03.-अ0उ0नि0 योगेन्द्र सिंह
04.-सुधीर केसला
05.-बृजेंद्र चौहान
06.-जय सिंह
07.-का दीपक नेगी
08. -का0 रवि पंत
09.-वीरेंद्र राणा
*थाना श्यामपुर पुलिस टीमः-*
1. अपर उप निरीक्षक केसर सिंह
2 का रविन्द्र भंडारी

You may have missed

Share