January 31, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हल्द्वानी क्षेत्र के स्पा सेन्टरों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने किया औचक निरीक्षण,अनियमितता पाये जाने पर 03 स्पा सेंटरों पर कार्यवाही करते हुए 30000 का ठोका जुर्माना।

 

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधी़क्षक नैनीताल* के निर्देश पर महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक- 18-01-2025 को *उ0नि0 मन्जू ज्याला, प्रभारी एण्टी ह्यूमैन ट्रैफिकंग फोर्स* के नेतृत्व में मय पुलिस टीम द्वारा *हल्द्वानी और मुखानी क्षेत्र के विभिन्न स्पा सेंटरों पर औचक निरीक्षण* किया गया।

निरीक्षण के दौरान निम्नलिखित अनियमितताएँ पाई गईं-

*1- कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटर-*

Lotus spa centre, 7 heaven spa centre

इन सभी सेंटरों में विजिटर रजिस्टर में कस्टमर का पूर्ण विवरण अंकित नहीं था, ग्राहक की आईडी का सत्यापन नहीं किया गया और कर्मचारियों का सत्यापन भी नहीं किया गया। इन अनियमितताओं के कारण इन तीनों सेंटरों को *धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट* के तहत ₹10,000-10,000 के चालान किए गए हैं।

*2- मुखानी क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटर-*

New sunlight spa centre को चैक किये जाने पर वर्करों का सत्यापन नहीं किया गया और विजिटर रजिस्टर में कस्टमर का पूर्ण विवरण अंकित नहीं किया गया। इन अनियमितताओं के कारण *धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट* के तहत ₹10,000 का कोर्ट चालान किया गया है।

 

इस दबिश के दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने विभिन्न स्पा सेंटरों में हो रही अनियमितताओं को उजागर करते हुए संबंधित नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए कार्यवाही की है।

 

*पुलिस टीम-*

 

1- उप नि० मन्जू ज्याला

2- हे0 का0गीता कोठारी

3- का0 महेंद्र भोज

4- म0 का0 दीपा सिंह

5- म0 का0 इंदिरा जोशी

 

You may have missed

Share