
प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधी़क्षक नैनीताल* के निर्देश पर महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक- 18-01-2025 को *उ0नि0 मन्जू ज्याला, प्रभारी एण्टी ह्यूमैन ट्रैफिकंग फोर्स* के नेतृत्व में मय पुलिस टीम द्वारा *हल्द्वानी और मुखानी क्षेत्र के विभिन्न स्पा सेंटरों पर औचक निरीक्षण* किया गया।
निरीक्षण के दौरान निम्नलिखित अनियमितताएँ पाई गईं-
*1- कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटर-*
Lotus spa centre, 7 heaven spa centre
इन सभी सेंटरों में विजिटर रजिस्टर में कस्टमर का पूर्ण विवरण अंकित नहीं था, ग्राहक की आईडी का सत्यापन नहीं किया गया और कर्मचारियों का सत्यापन भी नहीं किया गया। इन अनियमितताओं के कारण इन तीनों सेंटरों को *धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट* के तहत ₹10,000-10,000 के चालान किए गए हैं।
*2- मुखानी क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटर-*
New sunlight spa centre को चैक किये जाने पर वर्करों का सत्यापन नहीं किया गया और विजिटर रजिस्टर में कस्टमर का पूर्ण विवरण अंकित नहीं किया गया। इन अनियमितताओं के कारण *धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट* के तहत ₹10,000 का कोर्ट चालान किया गया है।
इस दबिश के दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने विभिन्न स्पा सेंटरों में हो रही अनियमितताओं को उजागर करते हुए संबंधित नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए कार्यवाही की है।
*पुलिस टीम-*
1- उप नि० मन्जू ज्याला
2- हे0 का0गीता कोठारी
3- का0 महेंद्र भोज
4- म0 का0 दीपा सिंह
5- म0 का0 इंदिरा जोशी

More Stories
शराब तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस को मिली बडी सफलता, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 3 शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 पेटी अंग्रेजी शराब व 128 पेटी देसी शराब हुई बरामद
मुख्यमंत्री धामी के विजन को ज़मीन पर उतारने में जुटा आवास विभाग, सचिवालय में आधुनिक कार्यालय भवन निर्माण को मिली रफ्तार, औचक निरीक्षण में आवास सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से की शिष्टाचार भेंट, कुशलक्षेम जाना सीएम धामी ने अपने खेत में उत्पादित चावल हरीश रावत को भेंट किए