December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नशा मुक्त उतराखण्ड अभियान” मे ANTF टीम देहरादून व थाना रायवाला ने की कार्यवाई, 1 किलो 11 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार ।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा *
*युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी /बिक्री करने वालों के विरुद्ध “नशा मुक्त देहरादून उत्तराखण्ड अभियान” के तहत कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध* में निर्देशित किया गया गया है।

*उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक, अपराध के पर्यवेक्षण में व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन* के कुशल निर्देशन में दिनांक: 30/03/2023 को *ANTF टीम जनपद देहरादून द्वारा थाना रायवाला क्षेत्र अंतर्गत

जावेद पुत्र समीर निवासी ‌ गांव‌ – धनपुरा थाना -पथरी हरिद्वार उम्र 29 वर्ष

से पूछताछ /चेक किए जाने पर उसके कब्जे से *1 किलो 11 ग्राम अवैध चरस* बरामद की गई आरोपी के विरुद्ध थाना रायवाला पर एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 56/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत गया गया है।

*गिरफ्तार करने वाली टीम*

**1. उप निरीक्षक विनोद सिंह राणा ANTF*
*2. उप निरीक्षक प्रेरणा चौधरी*
*3 आरक्षी गौरव चौधरी। (ANTF)*
*3. आरक्षी मोहित राठी। (ANTF)*

You may have missed

Share