September 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नैनीताल से निकला एक और चमकता सितारा,पत्रकारिता क्षेत्र के सितारे ने रक्खा वैब सीरीज की दुनिया मे कदम, नैनीताल निवासी दिनेश पांडे रफूचक्कर वैब सीरीज मे दिखाई दे रहे इंस्पेक्टर की भुमिका मे ।

देहरादून -मनीष पॉल द्वारा अभिनीत वेब सीरीज रफू चक्कर रिलीज हो चुकी है जो की जिओ सिनेमा में फ्री में उपलब्ध है इस वेब सीरीज की खास बात यह है कि पत्रकार एवं कलाकार दिनेश पांडे इस वेब सीरीज में विक्की कोचर के साथ अभिनय करते हुए दिखाई देंगे । वेब सीरीज की कहानी के अनुसार मनीष पॉल इसमें अपना वेश बदल बदल कर लोगों को बेवकूफ बनाते हैं हैं जिसमें बचपन में उनके साथ विक्की कोचर देते हैं और इसी ठगी का भंडाफोड़ करने के लिए दिनेश विक्की कोचर को पड़कर जेल में डालते हैं । दिनेश पांडे के अभिनय की सराहना चारों तरफ की गई और उनके इस धाकड़ इंस्पेक्टर वाले रोल को उनके मित्रों द्वारा और सगे संबंधियों द्वारा खूब सराहा गया ।

You may have missed

Share