देहरादून -मनीष पॉल द्वारा अभिनीत वेब सीरीज रफू चक्कर रिलीज हो चुकी है जो की जिओ सिनेमा में फ्री में उपलब्ध है इस वेब सीरीज की खास बात यह है कि पत्रकार एवं कलाकार दिनेश पांडे इस वेब सीरीज में विक्की कोचर के साथ अभिनय करते हुए दिखाई देंगे । वेब सीरीज की कहानी के अनुसार मनीष पॉल इसमें अपना वेश बदल बदल कर लोगों को बेवकूफ बनाते हैं हैं जिसमें बचपन में उनके साथ विक्की कोचर देते हैं और इसी ठगी का भंडाफोड़ करने के लिए दिनेश विक्की कोचर को पड़कर जेल में डालते हैं । दिनेश पांडे के अभिनय की सराहना चारों तरफ की गई और उनके इस धाकड़ इंस्पेक्टर वाले रोल को उनके मित्रों द्वारा और सगे संबंधियों द्वारा खूब सराहा गया ।
More Stories
देहरादून में आयोजित 24वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय /वाहिनी पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता 2025 में हेड कांस्टेबल रवि राणा एवं महिला फायरमैन अर्चना चौधरी ने जीता सिल्वर मेडल !
उत्तराखंड एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस टीम ने अंतरराष्ट्रीय नंबर और फर्जी प्रोफाइल से IPO व ट्रेडिंग के नाम पर₹7.39 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले शादाब हुसैन दिल्ली से गिरफ्तार, अनपढ़ ने पढ़े लिखें को लगा दिया करोड़ो रुपयों का चुना !।
तथ्यहीन एवं भ्रामक सर्वे रिपोर्ट का राज्य महिला आयोग के बाद देहरादून पुलिस ने किया खंडन, वास्तविक आँकड़े बताते हैं “देहरादून सुरक्षित शहरों में शामिल”–अजय सिंह एसएसपी