गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले की बालिका एथलीट अंजली रावत ने स्कूली खेलों में अपनी छाप छोड़ दी है। घुड़साल (कमेड़ा) गांव की 12 वर्षीय अंजली रावत ने जूनियर हाईस्कूल में पढ़ते हुए भी अपनी प्रतिभा का जादू दिखाया है।
पिछले वर्ष स्कूली खेलों में प्राथमिक वर्ग में जिला चैंपियन रहने के बाद, अंजली ने खेल महाकुंभ में जिला स्तर तक अपनी योग्यता साबित की। इस वर्ष जूनियर वर्ग में संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में 100, 200, और 400 मीटर दौड़ जीतने के बाद, उन्होंने 26-27 सितंबर को स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में आयोजित दशोली विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भी इसी प्रदर्शन को जारी रखते हुए एथलेटिक्स के तीनों इवेंट 100, 200 और 400 मीटर में विजय हासिल की और बालिका वर्ग में एथलेटिक्स चैंपियनशिप अपने नाम की।
अंजली के पिता ज्ञान सिंह रावत और माता कविता रावत हैं। उनकी इस उपलब्धि पर गांव और परिवार में खुशी का माहौल है। अंजली अब आगामी जिलास्तरीय खेलों में भाग लेने के लिए तैयार है। उनकी प्रतिभा और मेहनत निश्चित रूप से उन्हें नए मुकाम तक पहुंचाएगी।

More Stories
समानता और न्याय की दिशा में एतिहासिक कदम का 01 साल पूरा, 27 जनवरी को उत्तराखंड मनाएगा यूसीसी दिवस,यूसीसी दिवस का भव्य उत्सवः देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत,सेवा, समपर्ण और उत्कृष्टता का सम्मान, यूसीसी दिवस पर अनेक होंगे सम्मानित,यूसीसी दिवस की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने ली वर्चुअल समीक्षा बैठक, नोडल अधिकारियों को दिए अहम निर्देश !
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया