
पशुपालन, मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार श्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में राज्य में स्थित डेयरियों एवं गोशालाओं में पर्यावरणीय मानकों के अनुपालन के सम्बन्ध में एनजीटी द्वारा पारित केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा तैयार की गई गाईडलाईन वित Environmental Management of Dairy Farms and Gaushalaके अनुपालनार्थ व्यवसायिक डेरियों /गोशालाओं के संचालन में आ रही कठिनाईयों को दूर करने हेतु लिये गये कुछ अहम निर्णय लिये गए, जिनमें व्यावसायिक डेरी परिसरों हेतु दुधारु गोवंशीय पशुओं की संख्या को 10 से बढ़ाकर 15 किये जाने हेतु कहा गया। व्यावसायिक डेरी परिसरों के पंजीकरण हेतु लिये जा रहे निर्धारित शुल्क 500 प्रतिपशु प्रतिवर्ष को बढाकर 500 प्रतिपशु तीन वर्ष किये जाने के निर्देश दिए गए। व्यावसायिक डेरी परिसरों से गोबर एवं गोमूत्र के निस्तारण हेतु शहरी विकास विभाग को बायोगैस प्लाट/ वर्मी कम्पोस्ट लगाये जाने के निर्देश दिए गए ।
बैठक में मेयर नगर निगम, देहरादून श्री सुनील गामा, सचिव पशुपालन, उत्तराखण्ड शासन डॉ बी०वी०आर०सी० पुरुषोत्तम, नगर आयुक्त, नगर निगम देहरादून मनुज गोयल, निदेशक शहरी विकास नवनीत पाण्डेय, डा० प्रेम कुमार, निदेशक पशुपालन उत्तराखण्ड, डा० नीरज सिंघल, संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, उत्तराखण्ड उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी सुबोध कुमार, प्रोग्रेसिव डेरी फार्म एवं विभिन्न कार्यालयों के सहयोगी कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

More Stories
समानता और न्याय की दिशा में एतिहासिक कदम का 01 साल पूरा, 27 जनवरी को उत्तराखंड मनाएगा यूसीसी दिवस,यूसीसी दिवस का भव्य उत्सवः देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत,सेवा, समपर्ण और उत्कृष्टता का सम्मान, यूसीसी दिवस पर अनेक होंगे सम्मानित,यूसीसी दिवस की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने ली वर्चुअल समीक्षा बैठक, नोडल अधिकारियों को दिए अहम निर्देश !
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया