December 17, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

155 बार रक्तदान हेतु अनिल वर्मा “रक्तदान महर्षि उत्तराखंड गौरव सम्मान- 2025” से विभूषित,. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ० नि:शंक ने किया सम्मानित

देहरादून

देहरादून में आयोजित 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस के भव्य वार्षिक राष्ट्रीय महासम्मेलन में आयोजित सम्मान समारोह में रक्तदान के क्षेत्र में *155 बार रक्तदान कर चुके रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा,* नेशनल काउंसिल मेम्बर पीआरएसआई को *रक्तदान महर्षि उत्तराखंड गौरव सम्मान-2025 “* से विभूषित किया गया।
इसके साथ ही समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एवं वन मंत्री सुबोध उनियाल, लोकप्रिय विधायक रायपुर क्षेत्र उमेश शर्मा “ काऊ” तथा पी आर एस आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजित पाठक ने रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया ।
समारोह की मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी , विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड डॉ० रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, डी जी सूचना बंशीधर तिवारी , पी०आर०एस०आई० के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० अजित पाठक, सेक्रेटरी जनरल पीएलके मूर्ति, विख्यात आर्थोपेडिक व स्पाइन सर्जन पद्मश्री डॉ० बी के संजय ने श्री अनिल वर्मा द्वारा सन् 1971 से अब तक कुल 155 बार रक्तदान करके स्वास्थ्य जागरूकता एवं समाज सेवा के प्रति समर्पण की भावना को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें “रक्तदान महर्षि उत्तराखंड गौरव सम्मान- 2025” से नवाजा।
इस अवसर पर सांसद नरेश बंसल रूस से आये प्रतिनिधि माईकल मस्लोव,दाव्यदेंको यूलिया , अन्ना तलालीना, डीजी यूकॉस्ट डॉ0 दुर्गेश पंत , स्वास्थ्य सचिव उत्तराखंड डॉ०आर राजेश कुमार, पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष रवि बिजारनिया,सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट, पूर्व अध्यक्ष विमल डबराल, पूर्व अध्यक्ष अमित पोखरियाल सहित भारत के विभिन्न प्रदेशों से आये प्रतिनिधि उपस्थित थे।

You may have missed

Share