August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मनपसंद शादी से नाराज घरवाले बने जान के दुश्मन, जानलेवा हमले के बाद दहशत मे नवविवाहित जोडा,पुलिस मुकद्दमा दर्ज कर हुई खामोश

 

न जाने कितनी कोमल नजमां बनी कही कोई विरोध नही हुआ लेकिन एक नजमा कोमल क्या बनी पूरा खानदान दुश्मन बन गया देहरादून मे मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से शादी करने के बाद युवती के परिजनों ने युवती पर हमला कर लहुलुहान कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार नजमा ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू बन कर अंकित चौहान से शादी कर ली थी जिसके बाद से ही नजमा उर्फ कोमल चौहान के परिजनो उस से नाराज चल रहे थे जिसके चलते महिला के स्वजनो ने उस पर ब्लेड से हमला कर दिया। आरोपितों ने महिला का अपहरण करने की भी कोशिश की। इस मामले में रायपुर थाना पुलिस ने ढाई महीने तक टहलने के बाद मुकदमा दर्ज किया था लेकिन कार्यवाई के नाम पर अब तक कुछ भी नही किया जिसके चलते दोनो पति पत्नि अपनी जान बचाने के लिए दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है आपको बता दे कि कोमल चौहान उर्फ उजमा जहां निवासी आइटी पार्क ने पुलिस को बताया कि वह अब हिंदू बन चुकी है। उसने अंकित चौहान के साथ मार्च 2022 में शादी कर ली थी, लेकिन उसके माता-पिता व अन्य रिश्तेदार इस शादी से खुश नहीं थे। आरोपित कमरे में घुसे और महिला को जबरन उठाकर ले जाने लगे

10 अगस्त की रात को वह अपने कमरे में थी। इसी दौरान अचानक उसके पिता मोहम्मद राशिद, माता फुरकाना, बहन तरन्नुम निवासी कीरतपुर, बिजनौर और नफीस अहमद जबरदस्ती कमरे में घुस गए और मोबाइल छीनकर उसे उठाकर ले जाने लगे।

जब उसने शोर मचाया तो आरोपितों ने उस पर ब्लेड से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपित फरार हो गए। रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि जांच के बाद महिला के पिता मोहम्मद राशिद, मां फुरकाना, बहन तरन्नुम व नफीस अहमद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया था लेकिन व्यवस्ताओ के चलते अभी इस मामले मे कोई कारवाई नही हो पाई

You may have missed

Share