September 5, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

राजपुर रोड पर घंटो रहा अराजकता का माहोल ,प्रदर्शनकारी छात्रो ने जमकर चलाये पत्थर, दर्जनभर से ज्यादा पुलिसवाले और पत्रकार हुए चोटिल तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज, देखे विडियो।

ट्रिपल एससी घोटाले,पेपर लीक, भर्ती घोटाले समेत सभी भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बेरोजगार आज अचानक से बेकाबू हो गये जिन्हने प्रदर्शन के चलते नारेबाजी के साथ साथ पथराव करना शुरू कर दिया आलम ये था कि सडक पर खडी गाडियो के शीशे तक चकनाचूर हो गये इस पथराव मे कई आम नागरिको को चोट लगी साथ ही साथ करीब 10 से 15पुलिस कर्मी भी इस पथराव की चपेट मे आकर चोटिल हो गये जिनमे सीओ सीटी एसओ नेहरूकालोनी और थारा चौकी इंचार्ज भी शामिल है हालत जब खतरनाक मोड पर पहुच गये तो पुलिस को लाठी चार्ज कर बेकाबू छात्रो को तितर-बितर करना पडा इस दौरान बेकाबू छात्रो ने पुलिस ,फायर ब्रिगेड की गाडियो सहित दर्जनो वाहनो को तोड फोड कर नुकसान पहुंचना शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने करीब 100से ज्यादा प्रदर्शनकारीयो को हिरासत मे ले लिया देखे पथराव के विडियो जिसमे प्रदर्शनकारी छात्र पुलिस और पत्रकारो को निशाना बना कर पत्थर चला रहे है।

You may have missed

Share