ट्रिपल एससी घोटाले,पेपर लीक, भर्ती घोटाले समेत सभी भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बेरोजगार आज अचानक से बेकाबू हो गये जिन्हने प्रदर्शन के चलते नारेबाजी के साथ साथ पथराव करना शुरू कर दिया आलम ये था कि सडक पर खडी गाडियो के शीशे तक चकनाचूर हो गये इस पथराव मे कई आम नागरिको को चोट लगी साथ ही साथ करीब 10 से 15पुलिस कर्मी भी इस पथराव की चपेट मे आकर चोटिल हो गये जिनमे सीओ सीटी एसओ नेहरूकालोनी और थारा चौकी इंचार्ज भी शामिल है हालत जब खतरनाक मोड पर पहुच गये तो पुलिस को लाठी चार्ज कर बेकाबू छात्रो को तितर-बितर करना पडा इस दौरान बेकाबू छात्रो ने पुलिस ,फायर ब्रिगेड की गाडियो सहित दर्जनो वाहनो को तोड फोड कर नुकसान पहुंचना शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने करीब 100से ज्यादा प्रदर्शनकारीयो को हिरासत मे ले लिया देखे पथराव के विडियो जिसमे प्रदर्शनकारी छात्र पुलिस और पत्रकारो को निशाना बना कर पत्थर चला रहे है।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन