August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

टैंट हाउस मे काम करने वाले कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितयो मे हुई मौत, पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच पडताल की शुरू,बिजनौर का रहने वाला है मृतक युवक।

 

आज दिनांक 17-02-2024 को तनेजा टैंट हाउस के मालिक श्री भारत तनेजा पुत्र श्री जसवन्त सिंह तनेजा निवासी 12 आशिमा विहार, टर्नर रोड़ थाना-क्लेमेंन्टटाउन देहरादून द्वारा चीता 51 में नियुक्त कर्मगण को सूचना दी गई कि मेरे टैंट हाउस में काम करने वाला रोहितास पुत्र जाग्गन सिंह निवासी जटपुरा महावत पुर थाना-अफजल गढ़, जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 48 वर्ष काम करने के लिए कल दिनांक 16-02-2024 को मेरे यहाँ आया था, जोकि पहलें भी मेरे यहाँ काम करता था। आज टैंट का कार्य न होने के कारण रोहितास छुट्टी पर था, समय करीब 11 बजे सुबह रोहितास के साथ काम करने वाले उसी के गाँव के संजय कुमार को रोहितास ने बताया था कि मेरे सीने में दर्द हो रहा है और रोहितास आराम करने के लिए टैंट हाउस के प्रथम तल पर चला गया था उसके बाद समय करीब 3.30 बजे दिन में तनेजा टैंट हाउस की गाड़ी का चालक सोनी उर्फ राम कुमार प्रथम तल पर गया तो उसने देखा कि रोहितास का मुहँ खुला हुआ था तो सोनी उर्फ राम कुमार ने यह बात मुझे बताई जिस पर रोहितास को वेलमेड़ अस्पताल लेकर गये अस्पताल में डॉक्टर द्वारा रोहितास को चैक कर बताया कि इसकी दिल का दौरा पड़ने के कारण मृत्यु हो चुकी है और रोहितास को वापस ले जाने के लिए कहा गया और हम रोहितास को वापस टैंट हाउस ले आये और उसके परिजनों को भी रोहितास की मृत्यु की सूचना दी, उक्त सूचना पर थाना हाजा से अपर उप निरीक्षक रकम सिंह को मय जिल्द पंचायतनामा के रवाना किया गया था, अपर उप निरीक्षक द्वारा बाद जाँच थाना हाजा वापस आकर बताया कि नावक्त होने के कारण शव के पंचायतनामा की कार्यवाही नहीं की जा सकी है तथा शव को चीता 50 में नियुक्त कर्मगणों के द्वारा सरकारी अस्पताल कोरोनेशन की मोर्चरी में सुरक्षित रखने के लिए भेजा गया है। कल मृतक रोहितास के शव के पंचायतनामें की कार्यवाही की जायेगी।

You may have missed

Share